मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा द्वारा अबगांव कलां का भ्रमण किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा द्वारा अबगांव कलां का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होने पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन एवं मनरेगा अंतर्गत नहरों की सफाई कार्य का अवलोकन किया। साथ ही ग्रामीण जनों के बीच पहुचकर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों द्वारा बताया कि गांव मे तालाब के मरम्मतीकरण का कार्य बहुत ही आवश्यक है। साथ ही बाबा रामदेव चौक मे बड़ा गड्डा होने के कारण आये दिन दुर्घटनाऐं होते रहती है । अतः चौक से लेकर मंदिर तक सी.सी.रोड़ निर्माण का कार्य किया जाना आवश्यक है । साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि किसानों को खेतों तक आवागमन मे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिये ग्रेवल रोड़ हेमापुर तक बनाया जाना उचित होगा । भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा श्रीमति प्रियंका मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री मालवीय, उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव श्री मनीष व्यास एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।