Posts

Showing posts from October, 2020

  मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा द्वारा अबगांव कलां का भ्रमण किया गया।

Image
        मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री रामकुमार शर्मा द्वारा अबगांव कलां का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होने पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन एवं मनरेगा अंतर्गत नहरों की सफाई कार्य का अवलोकन किया। साथ ही ग्रामीण जनों के बीच पहुचकर उनकी समस्याओं को जाना। ग्रामीणों द्वारा बताया कि गांव मे तालाब के मरम्मतीकरण का कार्य बहुत ही आवश्यक है। साथ ही बाबा रामदेव चौक मे बड़ा गड्डा होने के कारण आये दिन दुर्घटनाऐं होते रहती है । अतः चौक से लेकर मंदिर तक सी.सी.रोड़ निर्माण का कार्य किया जाना आवश्यक है । साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि किसानों को खेतों तक आवागमन मे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिये ग्रेवल रोड़ हेमापुर तक बनाया जाना उचित होगा । भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हरदा श्रीमति प्रियंका मेहरा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री मालवीय, उपयंत्री, ग्राम पंचायत सचिव श्री मनीष व्यास एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

मां नर्मदा का सीना चीर कर निकाली जा रही पोकलेन से रेत

Image
मां नर्मदा का सीना चीर कर निकाली जा रही रेत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री कमल पटेल के इलाके में चल रहा है अवैध उत्खनन हरदा मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर मां नर्मदा नदी पर इस समय दोनों तरफ के घाटों पर रेत का अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है एक तरफ कृषि मंत्री कमल पटेल का इलाका है और दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का होने के पश्चात भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है यह सोचने का विषय है क्योंकि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में मां नर्मदा नदी के भक्त हैं नर्मदा नदी के बीचो-बीच से पोकलेन के द्वारा रेता निकाली जा रही है रात दिन रेता उत्खनन किया जा रहा हे मां नर्मदा के जल को भी दूषित किया जा रहा है जल जीव जंतु का जीवन भी खतरे में नजर आ रहा है छिपानेर के दोनों घाट से रेत का कारवां चल रहा है ठेकेदार भी मशीन से निकालने में पीछे नहीं है रेत माफिया ट्रैक्टर ट्राली डंपर से रेत का गैर कानूनी ढंग से परिवहन कर रहे हैं

हरे आम के वृक्षों की विनाश लीला जारी

Image
हरे आम के वृक्षों की विनाश लीला जारी पहले पैसा फेंकते हैं फिर करते अवैध कटाई हरदा फलों के राजा राष्ट्रीय फल आम के हरे वृक्षों की अवैध रूप से का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है हरदा जिले में जबसे प्लाईवुड कंपनी की स्थापना हुई तब से ही हरे आम के वृक्षों की इस कदर शामत आई है कि आए दिन हरे आम के वृक्ष काटे जा रहे हैं अब कई वन माफिया इंदौर तक हरे आम के बच्चों को काटकर ट्रक से भेज रहे हैं वन विभाग का कहना है आम राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है और राजस्व विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता वहीं फर्जी तरीकों से कुछ लोग आम की छटाई के नाम ले देकर परमिशन ले लेते हैं इस प्रकार हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई का दौर चल रहा है वन विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग सभी को अपना अपना हिस्सा ठेकेदार दे देते हैं या हमारा कहना नहीं है वन माफियाओं का कहना है हम फोकट में हरे वृक्षों की कटाई नहीं करते पहले संबंधित विभाग को पैसा फेंकते हैं फिर ऐसा कार्य करते हैं पूर्व में हरे वृक्षों की कटाई को लेकर समाचार छपा था जब एसडीएम साहब खिड़कियां के प्रभारी थे उस समय एसडीएम ने समाचार पत्र को बधाई देते हुए कहा था आप जागरूकता का कार्य...

तिरंगे का अपमान नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

*अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल ना करें  राष्ट्र ध्वज देशभक्तों शहीदों की अमर आत्मा है आज देश में अभिव्यक्ति की आड़ में राष्ट्र को कलंकित करने वाले जनमानस में राष्ट्र के प्रति जहर घोलने में पीछे नहीं हट रहे हैं हम अभिव्यक्ति के निंदक कटाई नहीं है किंतु जब राष्ट्रीय गरिमा हो या किसी धर्म विशेष की बात या किसी जाति वर्ग आप किसी को भी अभिव्यक्ति की आड़ में उसका अपमान नहीं कर सकते अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत उपयोग करना गलत वह निंदनीय है चाहे किसी धर्म जाति विशेष हो या राष्ट्र की बात है ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी होना चाहिए अगर हम राष्ट्र के अपमान की बात कहे तो कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को आस्तीन में कौन ने पाला था? सब जानते हैं हमारे देश में आस्तीन में सांप पालने की कई वर्षों से परंपरा चली आ रही है इसी का फायदा भी उठाया जाता रहा है दिखाया महबूबा मुक्ति ने राष्ट्र ध्वज का अपमान नहीं हजारों शहीदों का अपमान किया है क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में बहादुर शाह जफर अशफाक उल्ला खां भगत सिंह रामप्रसाद बिस्मिल झांसी की रानी महात्मा गांधी जैसे सैकड़ों देशभक्त शहीदों ने अप...

17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि सोमवार 26 अक्टूबर को कुल 307 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 290 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट में मातुश्री नगर हरदा निवासी 25 वर्षीय पुरुष, 12 बंगला हरदा निवासी 52 वर्षीय पुरुष, मातुश्री नगर हरदा निवासी 29 वर्षीय महिला, खिरकिया निवासी 3 वर्षीय बालक, वार्ड नंबर 9 टिमरनी निवासी 34 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 7 टिमरनी निवासी 28 वर्षीय पुरुष, वीरकाडोल चारवा खिरकिया निवासी 50 वर्षीय महिला, झाड़पा हरदा निवासी 31 वर्षीय महिला, गांगराढ़ाना टिमरनी निवासी 22 वर्षीय पुरुष, झाड़ बीड़ा टिमरनी निवासी 20 वर्षीय महिला, खमगांव टिमरनी निवासी 23 वर्षीय महिला, डुमलाय हरदा निवासी 31 वर्षीय पुरुष, हंडिया निवासी 73 वर्षीय महिला, खिरकिया निवासी 46 वर्षीय पुरुष, सर्वेंट डीजी कॉलोनी हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष, वार्ड नंबर 4 टिमरनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष तथा बायपास रोड हरदा निवासी 36 वर्षीय पुरुष शामिल है।    सोमवार को 112 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 2...

22 अक्टूबर से हरदा जिले में 1 लाख 5029 हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाएगा

सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राकेश दीक्षित द्वारा बताया गया कि 22 अक्टूबर से हरदा जिले में 1 लाख 5029 हेक्टेयर भूमि के लिए सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाएगा, जिसमें से 2775 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए माइनर डैम आमा खाल, जमुनिया, इमलीठाना से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस हेतु नहरों की साफ-सफाई, संधारण व्यवस्था एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण गति से किया जा रहा है। उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चंद्रावत के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रबी फसल में 143000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं एवं 45000 हेक्टर भूमि में चना की फसल बोई जाएगी। गत वर्ष 163000 हेक्टेयर भूमि में गेहूं बोया गया था, इस वर्ष 30000 हेक्टेयर भूमि चना में परिवर्तित होने की संभावना है, मक्का 3000 हेक्टेयर, सरसों 181 हेक्टेयर तथा 150 हेक्टेयर में मसूर बोए जाना संभावित है।

300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देशित किया।

Harda. श्री गुप्‍ता आज कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे। श्री गुप्‍ता ने कहा समस्‍त सेवा प्रदाय विभाग समय रहते एवं गुणवत्‍ता के साथ सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री जे.पी. सैयाम सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।        श्री गुप्‍ता ने सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि बजट से जुड़े सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों के निराकरण के लिये संबंधित विभाग उच्‍च स्‍तर पर मांग पत्र प्रस्‍तुत करें। उन्‍होने विभाग प्रमुखों को 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु निर्देशित किया। उन्‍होने हर सोमवार को ब्रांच वाईस केसीसी कार्ड की समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया।       समीक्षा बैठक में श्री गुप्‍ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र की सड़कों के रखरखाव हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री प्रमोद श्रीवास्‍तव एवं ग्रामीण सड़कों के रखरखाव हेतु मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्‍होने इस दौरान ए...

मृत्यु को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

Harda/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्री महेश कुमार बमनहा ने 16 अक्टूबर को ग्राम लछोरा स्थित नर्मदा नदी में नहाने के दौरान हुई मृत्यु के प्रकरणों में आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।     उन्होंने ग्राम बाबड़िया चारुवा तहसील, खिरकिया निवासी मृतक महेंद्र आत्मज भागवतसिंह राजपूत उम्र 22 साल, राहुल पिता सोहन सिंह उम्र 25 साल, सुरेंद्र पिता निर्भय सिंह उम्र 22 साल तथा रोहित पिता नर्मदा प्रसाद उम्र 30 साल के निकटतम वारसान क्रमशः भागवत सिंह आत्मज रामदास राजपूत, श्रीमती शिव कुमारी पति राहुल, निर्भय सिंह पिता रामदास राजपूत तथा श्रीमती अरुणा पति रोहित राजपूत को मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग 1 मार्च 2018 से संशोधित आरबीसी 6 (4) की कंडिका 5 पैरा 2 के तहत प्रत्येक प्रकरण में राशि रुपये चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

जल संयंत्र से पानी की व्यवस्था बाधित

हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 18 /10/ 2020 को विद्युत विभाग द्वारा समय प्रातः 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जिसके कारण हरदा नगर पालिका द्वारा संचालित हंडिया जल संयंत्र पर जल प्रदाय की व्यवस्था बाधित रहेगी। जिससे हरदा नगर में किए जाने वाला जल प्रदाय का समय कल शाम को प्रभावित रहेगा, जिससे जल प्रदाय नहीं किया जा सकेगा।   नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिजली व्यवस्था प्रभावित होने से हंडिया स्थित नए जल संयंत्र से पानी की व्यवस्था बाधित होगी । साथ ही पुराने जल संयंत्र स्थित पंप हाउस पर स्थापित जनरेटर के change over switch के मरम्मत कार्य होने से उक्त पुराने पंप हाउस से भी जल प्रदाय की व्यवस्था बाधित रहेगी।  नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा हंडिया जल संयंत्र का निरीक्षण कर सूचित किया गया कि कल दिनांक 18/10/ 2020 को जल प्रदाय व्यवस्था बाधित होने से खेद है । नगर पालिका कर्मचारी उक्त कार्य में प्रयासरत है उक्त मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर एवं बिजली व्यवस्था के निरंत...