हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का शुभारंभ
शुभारंभ HARDA मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में आज हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय स्कूल प्रारम्भ करने में समस्या है। अतः मध्यप्रदेश शासन द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे घरों में ही रहकर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर पढ़ाई करेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं सीईओ दिलीप कुमार यादव ने ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से जिले के शिक्षकों , पालको एवं बच्चों को संबोधित किया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने जिले में डिजिलेप कार्यक्रम के प्रभावी कियान्वयन हेतु शिक्षकों को बधाई दी...