पिता के साथ कोरोना को परास्त किया।
चिकित्सकों तथा मेडिकल टीम के समर्पण एवं मरीज़ों के हौसलों के परिणामस्वरूप मंगलवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल से घर लौट गए। ये सभी मरीज़ मानपुरा क्षेत्र के निवासी है। विशेष बात यह है कि इन मरीज़ों में 6 माह की बच्ची भी शामिल है जिसने अपने माता-पिता के साथ कोरोना को परास्त किया। इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से इन मरीजों से बात की। उन्होंने सभी को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी तथा बच्ची को आशीर्वाद दिया। उन्होंने मेडिकल टीम की प्रशंसा की तथा मरीज़ों को 14 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, एसपी श्री मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव ने भी मरीज़ों को भी शुभकामनाएं दी। डॉक्टर्स द्वारा उन्हें दवाइयां दी गई तथा होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया। मरीज़ों ने मेडिकल टीम एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पताल में उन्हें बेहतरीन सुविधा प्रदान की गई और पूरी टीम द्वारा खान-पान से लेकर हर चीज़ का अच्छे से खयाल रखा गया।
ज्ञात हो कि सभी 8 मरीज़ हरदा के मानपुरा क्षेत्र के निवासी है। इनमें 47 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवती, 27 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवती, 32 वर्षीय युवक सहित 6 माह की बच्ची शामिल है।