इस मशीन के माध्यम से लगभग 1 घंटे में सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी।

हरदा | 23-जून-2020


 


   जिला अस्पताल हरदा में भी अब कोरोना वायरस संक्रमण के सैंपल की जांच हो सकेगी। है। इस मशीन के माध्यम से लगभग 1 घंटे में सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी। मंगलवार को प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से इस मशीन का सांकेतिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, सीएमएचओ श्री किशोर कुमार नागवंशी तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने जिले के वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में ट्रू नेट मशीन के माध्यम से कोरोना की जांच प्रारम्भ होने जा रही है, अब सैंपल की रिपोर्ट के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में बाकी सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन सहित सभी चिकित्सक, नर्स एवं अन्य कर्मचारी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मशीन का उद्घाटन किया गया। साथ ही मशीन से जांच की प्रक्रिया की जानकारी भी चिकित्सकों से प्राप्त की गई।


Popular posts from this blog