अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
अनुमिता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
Harda
जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 अंतर्गत पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर चना खरीदी का कार्य किया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला उपार्जन समिति के सदस्य उपसंचालक (कृषि), जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारिता, जिला प्रबन्धक एमपीएससीएससी, जिला प्रबन्धक एमपीडब्ल्यूएलसी एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक उपस्थित रहे।
- बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सेवा सहकारी समिति चौकड़ी के माध्यम से उपार्जित की गई सम्पूर्ण मात्रा का शतप्रतिशत सुरक्षित भंडारण 24 घंटों में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
- समिति द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।