4 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।

 



 


कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जारी जंग में आज फिर 4 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है। 4 मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें खेड़ीपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक तथा मानपुरा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला तथा उनकी 20 वर्षीय पुत्री शामिल है। इस अवसर पर सभी मरीज़ों ने मेडिकल टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पताल में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें समय पर नाश्ता, भोजन एवं दवा दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मरीज़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अभी 10 दिन अपने घर के एक कमरे में ही क्वारंटीन रहे, घर के अन्य सदस्यों से भी मिले-जुले नहीं। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने मरीज़ों के स्वस्थ होने पर मेडिकल टीम को भी बधाई दी। एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव ने भी मरीज़ों को शुभकामनाएं दी। सीएमएचओ श्री किशोर कुमार नागवंशी तथा सिविल सर्जन श्री शिरीष रघुवंशी ने मरीज़ों को आगामी दिनों के लिए दवाइयां दी तथा समय पर दवा लेने के लिए कहा उल्लेखनीय है कि मेडिकल टीम की मेहनत के फलस्वरूप हरदा जिले में अभी तक कुल 22 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।


Popular posts from this blog