10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है

कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन



 


खंडवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने हरदा जिले में निवासरत श्री दादाजी धूनीवाले के अनुयायियों से अपील की है कि वे गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने निवास स्थान पर ही मनाए तथा 10 जुलाई तक दर्शन हेतु खंडवा न जाए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुगण दर्शन हेतु श्री दादाजी धूनीवाले धाम खंडवा पहुंचते है। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर खंडवा श्री अनय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा मंदिर बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।


Popular posts from this blog