Posts

Showing posts from June, 2020

वन अधिकार अधिनियम के संबंध में निर्देश

वन अधिकार अधिनियम के संबंध में निर्देश       कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह में वन अधिकार पट्टों के 2942 लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। 30 जून तक अनिवार्य रूप से सभी प्रकरण वनमित्र एप पर दर्ज किए जाए तथा 1 सप्ताह में इनका निराकरण एप पर कर दिया जाएं। अनुसूचित जनजातियों के प्रकरणों में सूक्ष्म परीक्षण करते हुए स्पष्ट टीप के साथ बुजुर्गों के कथन भी लिया जाना सुनिश्चित करें। अन्य परंपरागत वनवासियों के संबंध में भी वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएं।उन्होंने वन मंडलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे डूब भूमि के हितग्राहियों के संबंध में शासन स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जो प्रकरण ग्राम स्तरीय समितियों के समक्ष लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र स्थल का भौतिक सत्यापन कर उपखंड स्तरीय समिति को भेजे। पुनः परीक्षण में ज्यादा से ज्यादा आदिवासियों को पट्ट...

01 जुलाई से "किल कोरोना अभियान"

किल कोरोना" में 01 जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में होगा कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वे  हरदा | 27-जून-2020 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी 01 जुलाई से "किल कोरोना अभियान" चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा। हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे। 15 दिन में होंगे 2.5 से 3 लाख टैस्ट       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2.5 से 3 लाख टैस्ट किए जाएंगे। प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार सैम्पल लिए जाएंगे। वर्तमान में हमारी प्रति दस लाख टैस्टिंग लगभग 4 हजार है, जो बढ़कर लगभग दोगुनी हो ज...

0 जिला प्रशासन द्वारा आज दिनांक 25 जून को अवैध परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। राजस्व, खनिज, पुलिस एवं होमगार्ड की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही में अवैध परिवहन करते हुए 15 डम्पर जप्त किये। एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया ने बताया कि यह कार्यवाही करते हुए विकासखंड बाबई के ग्राम आंचलखेड़ा एवं तवा पुल से 12 डम्पर वाहनो एवं होशंगाबाद शहर से जासलपुर, निमसाडि़या एवं पुलघाट से एक-एक डम्पर वाहनो इस तरह कुल 15 डम्पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किये गये। जप्त वाहनो में से 12 वाहनो को पुलिस थाना बाबई एवं शेष 3 डम्पर वाहनो को कृषि उपज मंडी होशंगाबाद में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। जप्त डम्पर वाहनो पर रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यवाही के दौरान एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया, तहसीलदार बाबई श्री आलोक पारे, तहसीलदार ग्रामीण श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, खनिज निरीक्षक श्रीमति अर्चना ताम्रकर, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई 0    V जिला प्रशासन द्वारा आज दिनांक 25 जून को अवैध परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। राजस्व, खनिज, पुलिस एवं होमगार्ड की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही में अवैध परिवहन करते हुए 15 डम्पर जप्त किये। एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया ने बताया कि यह कार्यवाही करते हुए विकासखंड बाबई के ग्राम आंचलखेड़ा एवं तवा पुल से 12 डम्पर वाहनो एवं होशंगाबाद शहर से जासलपुर, निमसाडि़या एवं पुलघाट से एक-एक डम्पर वाहनो इस तरह कुल 15 डम्पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किये गये। जप्त वाहनो में से 12 वाहनो को पुलिस थाना बाबई एवं शेष 3 डम्पर वाहनो को कृषि उपज मंडी होशंगाबाद में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। जप्त डम्पर वाहनो पर रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यवाही के दौरान एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया, तहसीलदार बाबई श्री आलोक पारे, तहसीलदार ग्रामीण श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, खनिज निरीक्षक श्रीमति अर्चना ताम्रकर, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण...

10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है

Image
कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन   खंडवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने हरदा जिले में निवासरत श्री दादाजी धूनीवाले के अनुयायियों से अपील की है कि वे गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने निवास स्थान पर ही मनाए तथा 10 जुलाई तक दर्शन हेतु खंडवा न जाए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुगण दर्शन हेतु श्री दादाजी धूनीवाले धाम खंडवा पहुंचते है। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर खंडवा श्री अनय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा मंदिर बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।

18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Image
        मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार को एम्स भोपाल से 21 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। वही गुरुवार को मानपुरा हरदा निवासी एक कोरोना संक्रमित मरीज को स्वस्थ होने पर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गुरुवार को 16 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं। अभी तक जिले से कुल 613 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं जिनमें से 542 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 21 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 है। 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में 2 हज़ार 169 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।  

परियोजना संचालक आत्मा हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रथम बार कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के नवाचार घटक अंतर्गत कृषकों की मांग पर खरीफ मौसम में सोयाबीन फसल के विकल्प के रुप में रामतिल की किस्म जे एनएस - 28 का वितरण कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री दिलीप कुमार यादव, सहायक संचालक कृषि श्री देवीसिंह वर्मा, श्री कपिल बेड़ा एवं श्री अखिलेश पटेल की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने बताया कि रामतिल फसल कृषकों को बुआई हेतु 5 किलो प्रति हेक्टेयर बीज लगता है एवं इसका उत्पादन 7-8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होता है। रामतिल की खेती असिंचित अवस्थाओ में वर्षा आधारित परिस्थितियों में बिना आदानों के सिमित निवेश में की जाती है। रामतिल के बीजों मे 38-43 प्रतिशत तेल तथा 20-30 प्रतिशत प्रोटिन पाया जाता है। साथ ही उक्त फसल को उगाने के उपरान्त रबी मौसम की फसल उगाई जाती है तो सोयाबीन दलहनीय एवं तिलहनीय फसल के फसल चक्र की अपेक्षा रामतिल के फसल चक्र में गेहुं एवं चने की फसल की ज्यादा पैदावार होती है।

हरदा सोयाबीन का विकल्प राम तिल परियोजना संचालक आत्मा हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में प्रथम बार कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के नवाचार घटक अंतर्गत कृषकों की मांग पर खरीफ मौसम में सोयाबीन फसल के विकल्प के रुप में रामतिल की किस्म जे एनएस - 28 का वितरण कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री दिलीप कुमार यादव, सहायक संचालक कृषि श्री देवीसिंह वर्मा, श्री कपिल बेड़ा एवं श्री अखिलेश पटेल की उपस्थिति में किया गया।        उन्होंने बताया कि रामतिल फसल कृषकों को बुआई हेतु 5 किलो प्रति हेक्टेयर बीज लगता है एवं इसका उत्पादन 7-8 क्विंटल प्रति हेक्टेयर प्राप्त होता है। रामतिल की खेती असिंचित अवस्थाओ में वर्षा आधारित परिस्थितियों में बिना आदानों के सिमित निवेश में की जाती है। रामतिल के बीजों मे 38-43 प्रतिशत तेल तथा 20-30 प्रतिशत प्रोटिन पाया जाता है। साथ ही उक्त फसल को उगाने के उपरान्त रबी मौसम की फसल उगाई जाती है तो सोयाबीन दलहनीय एवं तिलहनीय फसल के फसल चक्र की अपेक्षा रामतिल के फसल चक्र में गेहुं एवं चने की फसल की ज्यादा पैदावार ह...

4 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।

Image
    कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध जारी जंग में आज फिर 4 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है। 4 मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड से डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें खेड़ीपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक तथा मानपुरा निवासी 65 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला तथा उनकी 20 वर्षीय पुत्री शामिल है। इस अवसर पर सभी मरीज़ों ने मेडिकल टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पताल में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें समय पर नाश्ता, भोजन एवं दवा दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मरीज़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अभी 10 दिन अपने घर के एक कमरे में ही क्वारंटीन रहे, घर के अन्य सदस्यों से भी मिले-जुले नहीं। संक्रमण फैलने से रोकने के लिए यह आवश्यक है। उन्होंने मरीज़ों के स्वस्थ होने पर मेडिकल टीम को भी बधाई दी। एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव ने भी मरीज़ों को शुभकामनाएं दी। सीएमएचओ श्री किशोर कुमार नागवंशी तथा सिविल सर्जन श्री शिरीष रघुवंशी ने मरीज़ों को आगामी दिनों के लिए दवाइयां दी तथा समय पर दवा लेने के लिए कहा उल्लेखनीय है क...

दो लाख पैंसठ हजार रुपये का अर्थदंड लगाया।

एडीएम न्यायालय द्वारा इस माह खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत 03 प्रकरणों का निर्णय करते हुए आरोपियों पर 2,65,000/- (दो लाख पैंसठ हजार रुपये) का अर्थदंड लगाया।         प्रथम प्रकरण में रिलायंस मॉल हरदा से 18 अप्रैल 19 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी लववंशी द्वारा पंजाबी पापड़ और आम अचार का नमूना जाँच हेतु लिए गए थे, जो जाँच उपरांत मिथ्याछाप पाए गए थे। विवेचना उपरांत प्रकरण न्यायालय में पेश किए, न्यायालय द्वारा रिलायंस मॉल पर 30,000/- रुपये, मित्तल फ्रूट प्रोडक्ट इंदौर पर 20,000/- रुपये और देसाई ब्रदर्स लिमिटेड पर 35000/- रुपये का अर्थदंड लगाया।         द्वितीय प्रकरण में प्रार्थना किराना मसनगांव से 12 सितम्बर 18 को मार्वल चाय का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे पी लववंशी द्वारा लिया गया था, जो जाँच उपरांत मिथ्याछाप पाया गया, जिसमे न्यायालय द्वारा प्रार्थना किराना पर 15000/- रुपये, माहेश्वरी एंड कम्पनी हरदा पर 15000/- रुपये, निखिल ट्रेडर्स भोपाल पर 20000/- रुपये, निर्माता कम्पनी मार्वल लिमिटेड पर 55000/- रुपये का अर्थदंड लगाया।   ...

0 कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन खंडवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने हरदा जिले में निवासरत श्री दादाजी धूनीवाले के अनुयायियों से अपील की है कि वे गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने निवास स्थान पर ही मनाए तथा 10 जुलाई तक दर्शन हेतु खंडवा न जाए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुगण दर्शन हेतु श्री दादाजी धूनीवाले धाम खंडवा पहुंचते है। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर खंडवा श्री अनय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा मंदिर बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।

0 दादा धूनीवाले का नहीं लगेगा मेला     कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन खंडवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने हरदा जिले में निवासरत श्री दादाजी धूनीवाले के अनुयायियों से अपील की है कि वे गुरु पूर्णिमा का पर्व अपने निवास स्थान पर ही मनाए तथा 10 जुलाई तक दर्शन हेतु खंडवा न जाए। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुगण दर्शन हेतु श्री दादाजी धूनीवाले धाम खंडवा पहुंचते है। इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने पर संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर खंडवा श्री अनय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा मंदिर बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।

अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये

 अनुमिता पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी Harda जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2020-21 अंतर्गत पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्‍य पर चना खरीदी का कार्य किया गया है। कलेक्‍टर श्री अनुराग वर्मा की अध्‍यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला उपार्जन समिति के सदस्‍य उपसंचालक (कृषि), जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारिता, जिला प्रबन्‍धक एमपीएससीएससी, जिला प्रबन्‍धक एमपीडब्‍ल्‍यूएलसी एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक उपस्थित रहे।      बैठक में कलेक्‍टर श्री वर्मा ने सेवा सहकारी समिति चौकड़ी के माध्‍यम से उपार्जित की गई सम्‍पूर्ण मात्रा का शतप्रतिशत सुरक्षित भंडारण 24 घंटों में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। समिति द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।  

    हरदा शहर के जोशी कॉलोनी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव

0    हरदा शहर के जोशी कॉलोनी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव      हरदा शहर के जोशी कॉलोनी क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए जाने पर महारानी लक्ष्मीबाई वॉर्ड नम्बर 28, जोशी कॉलोनी गली नम्बर 7 और 8 के 15 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र को कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है।इस क्षेत्र के समस्त घरों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाएगा। इस क्षेत्र से लगे हुए जोशी कॉलोनी गली नम्बर 6, 7, 8 और 9, सदानी कम्पाऊण्ड वॉर्ड नम्बर 27 तथा रेलवे ग्राउंड गली नम्बर 7 और 8 के सामने के हिस्से को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है। कंटेन्मेंट एरिया एवं बफ़र ज़ोन के लिए एसडीएम हरदा श्री हरिसिंह चौधरी को इंसीडेंट कमांडर घोषित किया गया है। तहसीलदार श्रीमती विंकी सिंहमारे एवं नायब तहसीलदार श्री महेंद्र चौहान को राजस्व अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। एसडीओपी श्रीमती हिमानी मिश्रा को पुलिस अधिकारी की ज़िम्मेदारी दी गई है। नगरपालिका अधिकारी सीएमओ हरदा श्री ज्ञानेंद्र यादव एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ श्री किशोर कुमार नागवंशी होंगे।      कंटेन्में...

इस मशीन के माध्यम से लगभग 1 घंटे में सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी।

हरदा | 23-जून-2020      जिला अस्पताल हरदा में भी अब कोरोना वायरस संक्रमण के सैंपल की जांच हो सकेगी। है। इस मशीन के माध्यम से लगभग 1 घंटे में सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त की जा सकेगी। मंगलवार को प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से इस मशीन का सांकेतिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, सीएमएचओ श्री किशोर कुमार नागवंशी तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने जिले के वासियों को बधाई देते हुए कहा कि जिले में ट्रू नेट मशीन के माध्यम से कोरोना की जांच प्रारम्भ होने जा रही है, अब सैंपल की रिपोर्ट के लिए प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। जिला अस्पताल में बाकी सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर घर ...

पिता के साथ कोरोना को परास्त किया।

चिकित्सकों तथा मेडिकल टीम के समर्पण एवं मरीज़ों के हौसलों के परिणामस्वरूप मंगलवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होकर जिला अस्पताल से घर लौट गए। ये सभी मरीज़ मानपुरा क्षेत्र के निवासी है। विशेष बात यह है कि इन मरीज़ों में 6 माह की बच्ची भी शामिल है जिसने अपने माता-पिता के साथ कोरोना को परास्त किया। इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से इन मरीजों से बात की। उन्होंने सभी को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी तथा बच्ची को आशीर्वाद दिया। उन्होंने मेडिकल टीम की प्रशंसा की तथा मरीज़ों को 14 दिनों तक घर में ही रहने की सलाह दी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, एसपी श्री मनीष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुमार यादव ने भी मरीज़ों को भी शुभकामनाएं दी। डॉक्टर्स द्वारा उन्हें दवाइयां दी गई तथा होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया। मरीज़ों ने मेडिकल टीम एवं जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अस्पताल में उन्हें बेहतरीन सुविधा प्रदान की गई और पूरी टीम द्वारा खान-पान से लेकर हर चीज़ का अच्छे से खय...