वन अधिकार अधिनियम के संबंध में निर्देश
वन अधिकार अधिनियम के संबंध में निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में वन अधिकार अधिनियम के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह में वन अधिकार पट्टों के 2942 लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। 30 जून तक अनिवार्य रूप से सभी प्रकरण वनमित्र एप पर दर्ज किए जाए तथा 1 सप्ताह में इनका निराकरण एप पर कर दिया जाएं। अनुसूचित जनजातियों के प्रकरणों में सूक्ष्म परीक्षण करते हुए स्पष्ट टीप के साथ बुजुर्गों के कथन भी लिया जाना सुनिश्चित करें। अन्य परंपरागत वनवासियों के संबंध में भी वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएं।उन्होंने वन मंडलाधिकारी को निर्देशित किया कि वे डूब भूमि के हितग्राहियों के संबंध में शासन स्तर से मार्गदर्शन प्राप्त करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जो प्रकरण ग्राम स्तरीय समितियों के समक्ष लंबित हैं, उन्हें यथाशीघ्र स्थल का भौतिक सत्यापन कर उपखंड स्तरीय समिति को भेजे। पुनः परीक्षण में ज्यादा से ज्यादा आदिवासियों को पट्ट...