मूक पंशुओं एवं पंक्षियों के लियें जल पात्र रखें
हरदा गर्मी का पारा दिनो दिन बढनें लगा है। नागरिकों सें निवेदन कें साथ अपील है कि पर्यावरण के रक्षक पशु पंक्षीओं के लियें अपनंे अपनें घरों पर जल पात्र रख मानवता का परिचय दें क्योकि गर्मी का तापमान अधिक होने से मूक पंशु पंक्षी किसी सें आपनी परेशानी नही बता सकतें मानव जीवन में पंशु पक्षियों की सेवा एक पुण्य का कार्य भी है। तथा मानवता का कर्तव्य भी है। क्योकि पंशु पंक्षी जगलों की तपन में भटकते भटकते पानी की खोज मे इधर उधर घूमते है। अगर जल पात्र रखा रहेगा तों पंशु पंक्षी अपनी प्यास बुझा सकतें है। वही गौ सेवकों सें भी अपेक्षा है कि प्यासी गौ माता के लियें पानी के जल पात्र रख गौ सेवा का पुण्य निभाकर मानवता का परिचय दें। मूक पंशुओं पंक्षियों की सेवा करना भी मानवता का कार्य है।