हरदा जिले मे चने के पंजीयन की जाचं के चलते अवैध बिक्री पर लगेगा अंकुश गेहू के रकवे पर करवा लिया चने का पंजीयन

हरदा जिले मे जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र से आये चने की जब्ती की ओर अब ममाला जाचं होने के बाद ही सामने आयेगा हरदा जिले मे राजनीति की आड मे गेहू के रकवे मे ही चने का पंजीयन करवा लेते है ओर सस्ता चना लाकर आपने नाम से समॅथन मूल्य मे बेच देते है हरदा जिले के कुछ व्यापारी भी इसमे लिप्त है पूवॅ वषॅ तो लोगो ने सेटिंग कर लाल मिट्टी की गोली बनाकर ओर लाल मुरम की पत्थर तक सुल्तानपुर के खरीदी केंद्र पर तुलवा दिये थे हरदा जिले मे चने की खरीदी मे करोडो रूपये का गोलमोल जग जाहिर है जिले मे चना इतना नही बोया गया मगर चने का पंजीयन आवश्यक किया गया पूवॅ वषॅ मे इसी प्रकार मूगं का पंजीयन फर्जी तारीके से किया गया जब इसकी जाचं की गयी तो हजारो पंजीयन फर्जी पाये गये थे 
दो पटवारी दो समिति प्रबंधक निलंबित किये गये थे किसानो पर अपराध कायम किये जाने  की खबर समाचारपत्रो मे छपी थी लेकिन अपर कलेक्टर ने एक पर भी अपराध नही कायम कर रफा-दफा कर दिया था क्योंकि जिलाधीश का स्थानांतरण हो गया था 
समॅथन मूल्य की खरीदी का एक ममाला सामने आया जिसमे समिति प्रबंधक हम्मालो से गेहू मे मिट्टी मिलवा रहे ओर बोरी पर पानी डलवा रहे मौके पर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है 
मनानीय जिलाधीश महोदय को हरदा जिले मे चना खरीदी मे राजस्व विभाग की टीम ओर कृषि विभाग की टीम के नेतृत्व मे खरीदी की जानी चाहिए ताकि घाटिया चना खरीदी पर अंकुश लग सके चना बेचने वाले के रकबे की जाचं रिपोर्ट के साथ हस्तलिखित शपथ पत्र भी लेना चाहिए हरदा मे चना खरीदी को लेकर आये दिन आरोप लगने वाले  भी ये राजनीति नेता है जो आपने प्रभाव से एक ही रकवे पर दो पंजीयन करवा लेते है ओर व्यापारी से घाटिया सस्ता चना खरीदकर प्रभाव से समॅथन मूल्य मे तुलवा देते है हरदा जिलाधीश को इस पर संज्ञान लेना चाहिए 
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा


Popular posts from this blog