गुटका पाउच की काला बाजारी से अनजान क्यों खाद्य विभाग
हरदा लाॅक डाउन के दौरान 5 रूपये बाला राजश्री गुटका पाउच, देसाई बिडी का बन्डल 19 रूपये बाला 90,100 में बिका थोक दुकान बंद, पान दुकान बंद प्रशासन नें थोक व्यपारियों के यहां जांच की कार्यवाही भी की गई किन्तु माल जप्ती में सफलता हाथ नही आयी किन्तु बोरो सें राजश्री, देसाई बिडी और सिरगेट लााखों में बिकी अब व्यापारी समझदार है, की अधिकारी क्योकि यहां माल हरदा में ही बिका 20 बाला राजश्री 60 रूपये में बिक रहा है। जनता में चर्चा है कि जब खा़द्य विभाग की पेनी नजर थी फिर भी हरदा में माल की जप्ती की खबर कभी भी नही सूनी किन्तु बोरो से बिकी की खबर जरूर चलती रही ।