Posts

Showing posts from May, 2020

बच्चों ने बनाया बर्ड हाउस,इसमें पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी। 

Image
गर्मियां शुरू हो गई है और इस वजह से पक्षी प्यासे व भूखे मर रहे हैं। परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। लॉक डाउन में घर मे फ्री बैठे खेड़ीपुरा में रहने वाले छोटे बच्चों जिनमे जान्हवी, माही, ऋषिका, रुचिता, अक्षत ने मिलकर पक्षियों का घर बनाया। इसमें पक्षियों के खाने और पीने का प्रबंध किया।उन्होंने घर मे रखी तेल की केन को काट कर उसे अपने हाथों से कलर किया और बर्ड हाउस बनाया,इसमें पक्षियों के लिए दाना-पानी रख दिया है। तेल की केन को चारों तरफ से काट कर उसे बर्ड हाउस का रूप दिया है। उसे अपने घर की छत पर लटका दिया । जिससे उसमे उसमे आसपास की चिड़िया आकर बैठने लग गयी, उसमे पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम किया। और घर में बचे वेस्ट सामान को उनके खाने के लिए रखा, जैसे बची हुई दाल,चावल,रोटी, ब्रेड और चीजों को उनके खाने के लिए रख दिया ताकि पक्षियों को प्यासा या भूखा ना रहना पड़े।  पहल की फ़ोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। बच्चों ने बताया कि इतनी गर्मी में हम इंसानों की हालत खराब हो जाती है और हम अपने घर से बाहर नहीं निकलते, तो जरा सोचिए कि ये बेचारे पक्षी क्या क...

पंशु पंक्षियों के लियें जल पात्र रखे इस अभियान से जुडने के लियें यहां किलिक करे

Image

मूक पंशुओं एवं पंक्षियों के लियें जल पात्र रखें

  हरदा गर्मी का पारा दिनो दिन बढनें लगा है। नागरिकों सें निवेदन कें साथ अपील है कि पर्यावरण के रक्षक पशु पंक्षीओं के लियें अपनंे अपनें घरों पर जल पात्र रख मानवता का परिचय दें क्योकि गर्मी का तापमान अधिक होने से मूक पंशु पंक्षी किसी सें आपनी परेशानी नही बता सकतें मानव जीवन में पंशु पक्षियों की सेवा एक पुण्य का कार्य भी है। तथा मानवता का कर्तव्य भी है। क्योकि पंशु पंक्षी जगलों की तपन में भटकते भटकते पानी की खोज मे इधर उधर घूमते है। अगर जल पात्र रखा रहेगा तों पंशु पंक्षी अपनी प्यास बुझा सकतें है। वही गौ सेवकों सें भी अपेक्षा है कि प्यासी गौ माता के लियें पानी के जल पात्र रख गौ सेवा का पुण्य निभाकर मानवता का परिचय दें। मूक पंशुओं पंक्षियों की सेवा करना भी मानवता का कार्य है।

हरदा जिले मे चने के पंजीयन की जाचं के चलते अवैध बिक्री पर लगेगा अंकुश गेहू के रकवे पर करवा लिया चने का पंजीयन

हरदा जिले मे जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र से आये चने की जब्ती की ओर अब ममाला जाचं होने के बाद ही सामने आयेगा हरदा जिले मे राजनीति की आड मे गेहू के रकवे मे ही चने का पंजीयन करवा लेते है ओर सस्ता चना लाकर आपने नाम से समॅथन मूल्य मे बेच देते है हरदा जिले के कुछ व्यापारी भी इसमे लिप्त है पूवॅ वषॅ तो लोगो ने सेटिंग कर लाल मिट्टी की गोली बनाकर ओर लाल मुरम की पत्थर तक सुल्तानपुर के खरीदी केंद्र पर तुलवा दिये थे हरदा जिले मे चने की खरीदी मे करोडो रूपये का गोलमोल जग जाहिर है जिले मे चना इतना नही बोया गया मगर चने का पंजीयन आवश्यक किया गया पूवॅ वषॅ मे इसी प्रकार मूगं का पंजीयन फर्जी तारीके से किया गया जब इसकी जाचं की गयी तो हजारो पंजीयन फर्जी पाये गये थे  दो पटवारी दो समिति प्रबंधक निलंबित किये गये थे किसानो पर अपराध कायम किये जाने  की खबर समाचारपत्रो मे छपी थी लेकिन अपर कलेक्टर ने एक पर भी अपराध नही कायम कर रफा-दफा कर दिया था क्योंकि जिलाधीश का स्थानांतरण हो गया था  समॅथन मूल्य की खरीदी का एक ममाला सामने आया जिसमे समिति प्रबंधक हम्मालो से गेहू मे मिट्टी मिलवा रहे ओर बोरी पर पानी डलवा...

पैदल मजदूरो कों मिली राहत की साॅस

  हरदा देष में चल रहे लाॅक डाउन के दौरान दूसरे प्रदेषो के मजदूर अपने अपने घरो की और जा रहे है। लोग अब पैदल ही हजारो किलों मीटर का सफर तय करने में नही घबरा रहें है। जैसा साधन मिल रहा वैसे वैसे मजदूर अपने घरो की और पहूॅच रहें है। हरदा नगर मे से भी हजारो मजदूर दूसरे प्रदेषो के सड़क पर पैदल निकल रहे है। इन मजदूरो को षासकीय स्तर पर मदद नही देखी गई किन्तु कुछ गुम नाम समाज सेवी इन मजदूरो को खाना तथा ट्रक टेम्पों हरदा के बहार चैक पोस्ट तक पहुचाकर जनसेवा का कार्य कर रहें है। राठी पेट्रोल पम्प के इलाके बुधवार को सैकड़ो मजदूरों को इन समाज सेवीयों नें ट्रक से भेजा जिसे देखकर लोगो ने इन समाज सेवीयो के प्रति धन्यवाद प्रगट किया। ं

गुटका पाउच की काला बाजारी से अनजान क्यों खाद्य विभाग

हरदा लाॅक डाउन के दौरान 5 रूपये बाला राजश्री गुटका पाउच, देसाई बिडी का बन्डल 19 रूपये बाला 90,100 में बिका थोक दुकान बंद, पान दुकान बंद प्रशासन नें थोक व्यपारियों के यहां जांच की कार्यवाही भी की गई किन्तु माल जप्ती में सफलता हाथ नही आयी किन्तु बोरो सें राजश्री, देसाई बिडी और सिरगेट लााखों में बिकी अब व्यापारी समझदार है, की अधिकारी क्योकि यहां माल हरदा में ही बिका 20 बाला राजश्री 60 रूपये में बिक रहा है। जनता में चर्चा है कि जब खा़द्य विभाग की पेनी नजर थी फिर भी हरदा में माल की जप्ती की खबर कभी भी नही सूनी किन्तु बोरो से बिकी की खबर जरूर चलती रही ।