बच्चों ने बनाया बर्ड हाउस,इसमें पक्षियों के लिए रखा दाना-पानी।
गर्मियां शुरू हो गई है और इस वजह से पक्षी प्यासे व भूखे मर रहे हैं। परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है। लॉक डाउन में घर मे फ्री बैठे खेड़ीपुरा में रहने वाले छोटे बच्चों जिनमे जान्हवी, माही, ऋषिका, रुचिता, अक्षत ने मिलकर पक्षियों का घर बनाया। इसमें पक्षियों के खाने और पीने का प्रबंध किया।उन्होंने घर मे रखी तेल की केन को काट कर उसे अपने हाथों से कलर किया और बर्ड हाउस बनाया,इसमें पक्षियों के लिए दाना-पानी रख दिया है। तेल की केन को चारों तरफ से काट कर उसे बर्ड हाउस का रूप दिया है। उसे अपने घर की छत पर लटका दिया । जिससे उसमे उसमे आसपास की चिड़िया आकर बैठने लग गयी, उसमे पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम किया। और घर में बचे वेस्ट सामान को उनके खाने के लिए रखा, जैसे बची हुई दाल,चावल,रोटी, ब्रेड और चीजों को उनके खाने के लिए रख दिया ताकि पक्षियों को प्यासा या भूखा ना रहना पड़े। पहल की फ़ोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। बच्चों ने बताया कि इतनी गर्मी में हम इंसानों की हालत खराब हो जाती है और हम अपने घर से बाहर नहीं निकलते, तो जरा सोचिए कि ये बेचारे पक्षी क्या क...