वनांचल में मोबाइल बाजार के माध्यम राशन पहुंचाने के दिये निर्देश
हरदा कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने रहटगांव तहसील में वनांचल के दूरस्थ ग्राम डोमरा का भ्रमण किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री लालजी मिश्रा, एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी सहित स्थानीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा गांव के परिवारों को राशन किट वितरित की गई। राशन किट में दाल, चावल, सब्जियां, तेल-मसाले, साबुन, शक्कर प्रदान किया गया। ग्रामीणों से चर्चा के उपरांत कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि दूरस्थ ग्रामों में किराना दुकानें न होने के कारण यहां किराना सप्लाई किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्थानीय किराना व्यापारियों से चर्चा कर दूरस्थ ग्रामों के लिए मोबाईल बाजार की व्यवस्था बनाएं। किराना व्यापारी वन विभाग की गाड़ी में किराना सामान दूरस्थ ग्रामों में ले जाकर विक्रय कर सकते हैं। जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकतानुसार राशन किट उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं। अपने घरों में ही रहें तथा यदि किसी आवश्यक काम से घरों से बाहर जाते हैं तो लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।