नगरपालिका ने 1150 लोगो को घर जाकर भोजन देने की व्यवस्था की सुरेंद्र जैन
हरदा नगरपलिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि ऐसे गरीब जिन्होने बी पी एल या शासन के मद से कोई लाभ नही लिया ऐसे लोगो को दीनदयाल रसोई केन्द्र से जाकर खाना देने की व्यवस्था की गयी है सरकार ने गरीबो को राहत राशि दे दी है लेकिन शासन की योजना से जो वंचित रह गये है ऐसे लोगो को पहले मोदी किट के नाम से आटा दाल चावल मीठा तेल वितरित किया था अब उनको दो समय का भोजन बनाकर घर जाकर दिया जा रहा है नगरपलिका अध्यक्ष ने कहा कि ये राशि जनता से एकत्रित कर जनता की सेवा मे लगाई जा रही है शासन से कोई मद नही लिया गया है समाजसेवी लोगो से राशि एकत्र की जा रही है उन्हे रसीद दी जाती है दीनदयाल रसोई मे लाकडाऊन के चलते भोजन की व्यवस्था चलाई जाएगी