कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन बैतूल
बैतूल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी. चौरसिया ने नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आई.डी.एस.पी. से प्राप्त बिन्दुवार जानकारी सायं 4 बजे की स्थिति में इस प्रकार है:-
1. क्वारेंटाइन में भर्ती नागरिकों की संख्या-97
2. हॉस्पिटल में आयसोलेशन में भर्ती मरीज संख्या (दिनांक 17.04.2020)- 5
3. होम आयसोलेशन संख्या (नीली, पीली चस्पा पर्ची वाले निगरानी में)-3322
4. होम आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 1974
5. आज दिनांक तक लिये गये कुल सेम्पल संख्या- 137
6. आज लिये गये सेम्पल संख्या- 06
7. रिपोर्ट अप्राप्त संख्या- 12
8. आज दिनांक तक पॉजिटिव आये सेम्पल संख्या- 01
9. आज दिनांक तक नेगेटिव आये सेम्पल संख्या- 124
10. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु संख्या- 0
11. आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 17
12. आयसोलेशन से रेफर संख्या- 01
13. स्क्रीनिंग किये गये कुल मरीज संख्या- 30843
14. सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज संख्या- 1709
15. होम आयसोलेशन हेतु सलाह दी गई एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की निगरानी में- 12120
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वारा नागरिकों का सतत् परीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह दी जा रही है।