Posts

Showing posts from April, 2020

आमजनो से सहयोग की अपील

होशंगाबाद जैसा आप सभी को अवगत है, कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के अभियान के क्रम में जनमानस के सहायतार्थ एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा उन संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा जो दान देता चाहते हैं उसकी पृथक से व्यवस्था की गई है। यह दान ऑनलाईन, चैक या ड्राफ्ट द्वारा दिया जा सकता है। साथ ही मुख्य्मंत्री सहायता कोष में भी दान दिया जा सकता है। खाता विवरण.- इंडियन रेडक्रास सोसायटी होशंगाबाद खाता संख्या -  10902518515    आईएफसी   -  एसबीआईएन 0000383 खाता विवरण.- मुख्यमंत्री सहायता कोष खाता संख्या -  10078152483    आईएफसी   -  एसबीआईएन  0001056

कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन बैतूल

बैतूल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी. चौरसिया ने  नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आई.डी.एस.पी. से प्राप्त बिन्दुवार जानकारी सायं 4 बजे की स्थिति में इस प्रकार है:- 1.   क्वारेंटाइन में भर्ती नागरिकों की संख्या-97 2. हॉस्पिटल में आयसोलेशन में भर्ती मरीज संख्या (दिनांक 17.04.2020)- 5 3. होम आयसोलेशन संख्या (नीली, पीली चस्पा पर्ची वाले निगरानी में)-3322 4. होम आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 1974 5. आज दिनांक तक लिये गये कुल सेम्पल संख्या-  137 6. आज लिये गये सेम्पल संख्या- 06 7. रिपोर्ट अप्राप्त संख्या- 12 8. आज दिनांक तक पॉजिटिव आये सेम्पल संख्या- 01 9. आज दिनांक तक नेगेटिव आये सेम्पल संख्या- 124 10. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु संख्या- 0 11. आयसोलेशन से डिस्चार्ज संख्या- 17 12. आयसोलेशन से रेफर संख्या- 01 13. स्क्रीनिंग किये गये कुल मरीज संख्या- 30843 14. सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज संख्या- 1709 15. होम आयसोलेशन हेतु सलाह दी गई एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की निगरानी में- 12120     डॉ. चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वार...

नगरपालिका ने 1150 लोगो को घर जाकर भोजन देने की व्यवस्था की सुरेंद्र जैन

Image
हरदा नगरपलिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि ऐसे गरीब जिन्होने बी पी एल या शासन के मद से कोई लाभ नही लिया ऐसे लोगो को दीनदयाल रसोई केन्द्र से जाकर खाना देने की व्यवस्था की गयी है सरकार ने गरीबो को राहत राशि दे दी है लेकिन शासन की योजना से जो वंचित रह गये है ऐसे लोगो को पहले मोदी किट के नाम से आटा दाल चावल मीठा तेल वितरित किया था अब उनको दो समय का भोजन बनाकर घर जाकर दिया जा रहा है नगरपलिका अध्यक्ष ने कहा कि ये राशि जनता से एकत्रित कर जनता की सेवा मे लगाई जा रही है शासन से कोई मद नही लिया गया है समाजसेवी लोगो से राशि एकत्र की जा रही है उन्हे रसीद दी जाती है दीनदयाल रसोई मे लाकडाऊन के चलते भोजन की व्यवस्था चलाई जाएगी

जलियांवाला बाग़ हत्याकांड

Image
13 अप्रैल 1919. ये वो दिन था जो हर भारतीय को सदियों के लिए एक गहरा जख़्म दे गया. जलियाँवाला बाग नरसंहार को व्यापक रूप से भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जाता है, जिसने ष्अंग्रेजी राजष् का क्रूर और दमनकारी चेहरा सामने लाया, अंग्रेजी राज भारतीयों के लिए वरदान है, उसके इस दावों को उजागर किया. कई इतिहासकारों का मानना है कि इस घटना के बाद भारत पर शासन करने के लिए अंग्रेजों के ष्नैतिकष् दावे का अंत हो गया. इस घटना ने सीधे तौर पर एकजुट राजनीति के लिए भारतीयों को प्रेरित किया, जिसका परिणाम भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति के रूप में देखा गया. यहां तक की कहानी इतिहास के किताबों में दर्ज है. कैसे महात्मा गांधी ने रॉलेट एक्ट के ख़िलाफ देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था, जिसके बाद मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में कई हिस्सों में बड़े पैमाने प्रदर्शन हुए और उसका परिणाम 13 अप्रैल 1919 के नरसंहार के रूप में दिखा. हालांकि समझने वाली बात यह है कि कैसे और क्यों यह नरसंहार ने देशव्यापी आंदोलन का अंतिम केंद्र बना. पंजाब ने सबसे ज्यादा प्रदर्शन और क्रूर उत्पीड़न देखा था, जिसमें कम से क...

कलेक्टर-एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था का लिया जायजा हरदा कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नवीन आमद बंदी को जिला अस्पताल से मेडिकल जाँच के  उपरान्त ही जेल में प्रवेश दिया जा रहा है। ड्यूटी पर आने वाले जेल स्टाफ एवं नवीन प्रवेश बंदी को गेट पर साबुन से हाथ धुलवाकर सेनेटाइजर स्प्रे पम्प द्वारा स्प्रे कर सेनेटाइज किया जाता है, तत्पश्चात ही जेल पर प्रवेश दिया जाता है। कलेक्टर श्री  वर्मा ने नमूने के तौर पर स्प्रे कराकर देखा। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि सर्व प्रथम बंदी को मास्क देकर पृथक कक्ष में रख कर कपड़े आदि धुलवाने के पश्चात दूसरे दिन आइसोलेशन वार्ड में 14 दिवस के लिये निगरानी में रखा जाता है। जाँच उपरान्त जनरल वार्ड में भेजा जाता है। 19 मार्च को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा शतप्रतिशत बंदियों एवं जेल स्टाफ की कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर मेडिकल जाँच की गई  है। सिविल सर्जन द्वारा ...

कृषि उपज मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं प्रयास

फल- सब्ज़ी की नीलामी के दौरान किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  हरदा  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु घोषित किए गए देशव्यापी लॉकडाऊन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। फलों एवं सब्ज़ियों की आपूर्ति के लिए कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन नीलामी हो रही है, यहां से फुटकर विक्रेताओं द्वारा फल-सब्ज़ियाँ क्रय कर उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा मंडी में क्रय- विक्रय के दौरान सोशल डिस्टेन्स बनाए रखने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश मंडी प्रबंधन को दिए गए हैं। सचिव कृषि उपज मंडी समिति हरदा श्री किशोर माहेश्वरी ने बताया कि कृषि उपज मंडी में फ़ल-सब्ज़ियों के क्रय- विक्रय के लिए अलग से प्रांगण निर्मित है। यहां पर  नीलामी  एवंक्रय - विक्रय का समय 5 - 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस प्रांगण में फुटकर क्रय- विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है। कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव हेतु शासन के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। फल- सब्जी मंडी प्रांगण के मुख्य द्वार पर सोशल डिस...

वनांचल में मोबाइल बाजार के माध्यम राशन पहुंचाने के दिये निर्देश

Image
हरदा कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं एसपी श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने रहटगांव तहसील में वनांचल के दूरस्थ ग्राम डोमरा का भ्रमण किया। इस अवसर पर डीएफओ श्री लालजी मिश्रा, एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी सहित स्थानीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। अधिकारियों द्वारा गांव के परिवारों को राशन किट वितरित की गई। राशन किट में दाल, चावल, सब्जियां, तेल-मसाले, साबुन, शक्कर प्रदान किया गया। ग्रामीणों से चर्चा के उपरांत कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि दूरस्थ ग्रामों में किराना दुकानें न होने के कारण यहां किराना सप्लाई किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे स्थानीय किराना व्यापारियों से चर्चा कर दूरस्थ ग्रामों के लिए मोबाईल बाजार की व्यवस्था बनाएं। किराना व्यापारी वन विभाग की गाड़ी में किराना सामान दूरस्थ ग्रामों में ले जाकर विक्रय कर सकते हैं। जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकतानुसार राशन किट उपलब्ध कराएं।             कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं। अप...