आमजनो से सहयोग की अपील
होशंगाबाद जैसा आप सभी को अवगत है, कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के अभियान के क्रम में जनमानस के सहायतार्थ एवं अन्य चिकित्सकीय व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन होशंगाबाद द्वारा उन संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा जो दान देता चाहते हैं उसकी पृथक से व्यवस्था की गई है। यह दान ऑनलाईन, चैक या ड्राफ्ट द्वारा दिया जा सकता है। साथ ही मुख्य्मंत्री सहायता कोष में भी दान दिया जा सकता है। खाता विवरण.- इंडियन रेडक्रास सोसायटी होशंगाबाद खाता संख्या - 10902518515 आईएफसी - एसबीआईएन 0000383 खाता विवरण.- मुख्यमंत्री सहायता कोष खाता संख्या - 10078152483 आईएफसी - एसबीआईएन 0001056