म्हारो स्वदेश

हार्वेस्टर, भूसा मशीन एवं ट्रेक्टर में रिपेयरिंग एवं आवश्यक पार्टस की दुकानों को खोलने पर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक छूट प्रदान की है


कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आदेश जारी कर जिले में कटाई को ध्यान में रखते हुए हार्वेस्टर, भूसा मशीन एवं ट्रेक्टर में रिपेयरिंग एवं आवश्यक पार्टस की दुकानों को खोलने पर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक छूट प्रदान की है। उन्होने निर्देशित किया है कि छूट के दौरान समस्त दुकान संचालक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि दुकानों पर भीड़ इकट्ठा न हो एवं दो से तीन लोगों से ज्यादा दुकान पर व्यक्ति एक साथ इकट्ठा न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क एवं सेनिटाईजर का उपयोग भी करें। 


      उल्लेखनीय है कि जिले मेे रबी फसल गेहूँ पककर तैयार हो चुकी है एवं कटाई का कार्य आने वाले एक सप्ताह में वृहद रूप से संचालित होना है, जिले में गेहूँ कटाई का समस्त कार्य कम्बाईन एवं आवश्यक आटो पार्टस की अति आवश्यकता होती है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। 


Popular posts from this blog