म्हारो स्वदेश
हरदा जिले मे होम डिलिवरी के ग्राहको से रेट मे मनमानी छोटे व्यापारी का क्या होगा शक्कर तेल महंगा कर रहे है
हरदा जिले मे कुछ कालाबाजारी वाले नया फंडा निकलकल छोटे व्यापारी के व्यवसाय को बंद करने के लिए प्रयासरत है बडे व्यापारी अभी से भाव मे तेजी ला रहे है होम डिलिवरी के नाम कुछ बडे व्यापरियो के साथ राजनीतिक दलाल सक्रिय हो गये है वे हालत बना रहे कि जिला प्रशासन किराना दुकान की छूट पूणॅतय बंद कर दे इसका उदाहरण आज टिमरनी मे देखने को मिला जिसकी लिखित शिकायत टिमरनी एस डी एम को की गयी है कि पुलिस ने छोटी किराना दुकान बंद कराई हरदा मे फिर कालाबाजारी करने वाले कुछ राजनीतिक दलालो के माध्यम से किराना दुकान बंद रखने के लिए प्रशासन पर भीड के माहौल बना रहे है थोक व्यापारी भी शक्कर तेल मसाला राजश्री गुटका आदि के भाव बढा चुके है छोटे दुकानदारो ने नाम न बताने की शॅत पर बताया कि बडे व्यापरियो के माल आ रहा है लेकिन कम दे रहे ओर भाव बढा कर दे रहे है तकि होम ङिलीवरी से जिले के गिने-चुने सम्पन्न व्यापारी फायदा उठा सके आज टिमरनी मे यह चाल चली गयी जिसकी शिकायत सुभाष जायसवाल ने की है
मनानीय जिलाधिकारी महोदय किराने के बडे व्यापारी पर भी नजर रखना जरूरी है थोक वाले फुटकर व्यापारी पर भाव बढा रहे है जो मजबूरी मे आम उपभोक्ता को मंहगा देगा
आप हरदा जिले के जगह-जगह गोदान भी भाव बढाने पर आवश्यक नजर रखे
ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा मध्यप्रदेश