जिला प्रशासन की टीम ने जगह-जगह किया निरीक्षण अधिकरियो ने दुकानदार को कहा मानवता का परिचय दे हरदा जिले मे मिलावट ओर कालाबाजारी को रोकने के लिए हरदा कलेक्टर ने टीम का गठन किया टीम ने किराना व्यवसायी को कहा कि देश मे केरोना से जनता परेशान है आप लोग की अहम भूमिका का समय है आप लोग आमजन को मिलावटी सामान न दे ओर न ही मनमर्जी से भाव बढाए वर्तमान हालात मे व्यापरियो का सहयोग बना रहे है आप जिला प्रशासन की गाईड लाइन से आपना व्यवसाय करे आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है आपके सहयोग से ऐसी विषम परिस्थिति मे हमे ऐसी घातक बीमारी से लडाई लडना है आप लोग जनता को सही माल सही भाव से प्रदान करे ये विनती आज जाचं दल की टीम ने किराना व्यवसाय से जुडे लोगो से की छोटे दुकानदार को उन्होंने मोबाइल नबंर दिये ओर कहा कि अगर आपके माल महंगा ओर माल होने के बाद नही दे तो आप हमे बताए आज जाचं दल की टीम ने हरदा जिले की विभिन्न संचालित हो रही छोटी बडी दुकान के स्टाक सप्लाई गोडाउन की जानकारी एकत्रित की जिले के सब्जी आलू प्याज विक्रेता को भी समझिए दी आमजन से ज्यादा भाव न ले ग्राहको की भीड न लगाये ओर दूरी बनाये रखे ज्ञात हो कि जिले मे दो दिन मे भाव बढ़ाने की शिकायत को ध्यान रखते टीम का गठन किया हरदा जिले मे दूध सब्जी किराना खाद बीज हाइवेस्टर ट्रेक्टर की दुकान पर जाचं दल निगरानी रखेगा कि उपभोक्ता से अधिक दाम न ले हरदा कलेक्टर अनुराग वमाॅ ने जिले के लिए अनेक टीम का गठन किया जिनमे शमिल अधिकरियो के मोबाइल नबंर भी जारी किये गये है जाचं दल के अलावा अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल के मोबाइल नंबर 9425452020 पर जानकारी दे सकते है जिले मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे है शासकीय अस्पताल व जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम मे 24 घंटे सुविधा है अगर परिवार मे किसी की भी तबीयत खराब हो तो उसी समय नजदीकी डाक्टर को दिखाये शासकीय अस्पताल मे चौबीस घंटे डाक्टर ओर कमॅचारी उपलब्ध है अगर कोई परेशानी हो तो आप अपर कलेक्टर महोदय को अवगत करा सकते है जिले की सीमा मे किराना सामान सब्जी लाने वालो वाहन पर कोई प्रतिबंध नही है किराना सामान सब्जी मेडिकल के सामान आने जाने के लिए छूट है अगर कोई परेशानी हो तो स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार एस ङी ओ पी पुलिस नगर निरीक्षक को सूचित करे जिला प्रशासन ने परिवहन के वाहनो को छूट दे रखी है लेकिन आमजन सडक पर जब ही आये कि उन्हे सामान या मेडिकल की जरूरत है बाहर घूमना दंडनीय अपराध है मनानीय जिलाधीश महोदय ने आमजन से शांति की अपील की है अगर आप राष्ट्र हित मे मदद करने के इच्छुक है तो मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाता नबंर 10078152483 पर राशि भेज सकते है वतॅमान समय मिलावटी काला बाजारी का नही है हरदा जिलाधीश अनुराग वमाॅ पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल चौबीस घंटे जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे है ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा जिला प्रशासन ने जिले मे किराना सामान घर पहुंचे के भी नबंर जारी किये किराना व्यवसाय से जुड़े व्यापारी भी अनुविभागीय अधिकारी को आवदेन देकर घर पहुंच सेवा का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है

 


हरदा जिले मे मिलावट ओर कालाबाजारी को रोकने के लिए हरदा कलेक्टर ने टीम का गठन किया टीम ने किराना व्यवसायी को कहा कि देश मे केरोना से जनता परेशान है आप लोग की अहम भूमिका का समय है आप लोग आमजन को मिलावटी सामान न दे ओर न ही मनमर्जी से भाव बढाए वर्तमान हालात मे व्यापरियो का सहयोग बना रहे है आप जिला प्रशासन की गाईड लाइन से आपना व्यवसाय करे आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है आपके सहयोग से ऐसी विषम परिस्थिति मे हमे ऐसी घातक बीमारी से लडाई लडना है आप लोग जनता को सही माल सही भाव से प्रदान करे ये विनती आज जाचं दल की टीम ने किराना व्यवसाय से जुडे लोगो से की छोटे दुकानदार को उन्होंने मोबाइल नबंर दिये ओर कहा कि अगर आपके माल महंगा ओर माल होने के बाद नही दे तो आप हमे बताए आज जाचं दल की टीम ने हरदा जिले की विभिन्न संचालित हो रही छोटी बडी दुकान के स्टाक सप्लाई गोडाउन की जानकारी एकत्रित की जिले के सब्जी आलू प्याज विक्रेता को भी समझिए दी आमजन से ज्यादा भाव न ले ग्राहको की भीड न लगाये ओर दूरी बनाये रखे ज्ञात हो कि जिले मे दो दिन मे भाव बढ़ाने की शिकायत को ध्यान रखते टीम का गठन किया 


हरदा जिले मे दूध सब्जी किराना खाद बीज हाइवेस्टर ट्रेक्टर की दुकान पर जाचं दल निगरानी रखेगा कि उपभोक्ता से अधिक दाम न ले हरदा कलेक्टर अनुराग वमाॅ ने जिले के लिए अनेक टीम का गठन किया जिनमे शमिल अधिकरियो के मोबाइल नबंर भी जारी किये गये है जाचं दल के अलावा अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल के मोबाइल नंबर 9425452020 पर जानकारी दे सकते है जिले मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे है शासकीय अस्पताल व जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम मे 24 घंटे सुविधा है अगर परिवार मे किसी की भी तबीयत खराब हो तो उसी समय नजदीकी डाक्टर को दिखाये शासकीय अस्पताल मे चौबीस घंटे डाक्टर ओर कमॅचारी उपलब्ध है अगर कोई परेशानी हो तो आप अपर कलेक्टर महोदय को अवगत करा सकते है जिले की सीमा मे किराना सामान सब्जी लाने वालो वाहन पर कोई प्रतिबंध नही है किराना सामान सब्जी मेडिकल के सामान आने जाने के लिए छूट है अगर कोई परेशानी हो तो स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार एस ङी ओ पी पुलिस नगर निरीक्षक को सूचित करे जिला प्रशासन ने परिवहन के वाहनो को छूट दे रखी है लेकिन आमजन सडक पर जब ही आये कि उन्हे सामान या मेडिकल की जरूरत है बाहर घूमना दंडनीय अपराध है 


मनानीय जिलाधीश महोदय ने आमजन से शांति की अपील की है अगर आप राष्ट्र हित मे मदद करने के इच्छुक है तो मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाता नबंर 10078152483 पर राशि भेज सकते है वतॅमान समय मिलावटी काला बाजारी का नही है हरदा जिलाधीश अनुराग वमाॅ पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल चौबीस घंटे जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे है 


ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 


जिला प्रशासन ने जिले मे किराना सामान घर पहुंचे के भी नबंर जारी किये किराना व्यवसाय से जुड़े व्यापारी भी अनुविभागीय अधिकारी को आवदेन देकर घर पहुंच सेवा का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है


Popular posts from this blog