दुकान बंद करने का अनुरोध
दुकान बंद करने का अनुरोध
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपे है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। श्री वर्मा ने संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी हरदा श्री श्यामेन्द्र जायसवाल को कोतवाली थाना क्षेत्र हरदा, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती रीता डेहरिया को सिविल लाईन थाना हरदा, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी हरदा श्री हरिसिंह चैधरी को सम्पूर्ण हरदा अनुभाग हरदा, अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खिरकिया श्री विष्णु यादव को सम्पूर्ण अनुभाग खिरकिया, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता त्रिपाठी को सम्पूर्ण अनुभाग टिमरनी का दायित्व सौंपा है। जिले के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जिला स्तर पर जनता कफ्र्यू हेतु नोडल आफिसर अपर कलेक्टर डाॅ. प्रियंका गोयल होंगी। श्री वर्मा ने निर्देशित किया है कि कार्यपालिक दण्डाधिकारी 22 मार्च को प्रातःकाल से अपने-अपने क्षेत्रान्र्तगत स्थल का सतत भ्रमण करेंगे तथा निगरानी रखेंगे एवं बाजार में भ्रमण के दौरान कोई दुकान खुली या संचालित अवस्था में पायी जाती है तो संबंधित दुकानदार को समझाईश देकर दुकान बंद करने का अनुरोध करेंगे, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या छोटी से छोटी घटना की जानकारी तत्काल दी जावे।