Posts

Showing posts from March, 2020

दैनिक म्हारो स्वदेश भोपाल न्यूज़

    "आपकी सब्जी - आपके द्वार’     माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘आपकी सब्जी आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के समय आम नागरिको की सुविधा के लिए उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं के द्वारा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभिनव पहल के तहत् चरणवद्ध तरीके से भोपाल शहर में 450 रूटों पर प्रारंभ किया जाएगा। सर्वप्रथम इसके पहले चरण में 90 रूटों पर रविवार से प्रारंभ किया जा रहा है और शेष सभी रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी5 घर-घर पहुँचाने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा।        प्रशासक श्रीमति श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस नागरिकों को "आपकी सब्जी - आपके द्वार’’ पहुंचाने की अभिनव पहल शुरू करने के दिये गये निर्देश और निगम आयुक्त श्री विजय दत्तास द्वारा दिये गये आदेश के तहत नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के समय आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये "आपकी सब्जी - आपके द्वा...

0में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी

0में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकार      कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आदेश जारी कर  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिला स्तर पर आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं को समयावधि में सम्पादित करने हेतु गठित वर्टिकल्स वर्टिकल्स का गठन किया था। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जानकारी तैयार की जाकर गूगलशीट पर अपलोड की जाकर प्रतिदिन की जानकारी तैयार कर शासन स्तर पर प्रेषित किये जाने हेतु दल का गठन किया है। उन्होने इस हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीता डेहरिया, डीएचओ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा डॉ. कमलेश गौड़, जिला चिकित्सालय हरदा डॉ. जयसिंह कुशवाह, सहायक ग्रेड-2 जिला कार्यालय हरदा श्री दातारसिंह चैहान तथा ऑपरेटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय हरदा श्री आत्माराम धनगर को नियुक्त किया है।

 नेमावर की ओर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्दे द

 नेमावर की ओर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्दे        कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में लॉक डाऊन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाऊन का पालन सुनिश्चित करवाने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेन्स अर्थात आपस में पर्याप्त दूरी बनाए रखने की समझाईश दी जा रही है। आज कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने जिला अस्पताल पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल में जांच के लिए आने वाले मरीजों को आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखने की समझाइश दी। उन्होंने मरीज़ों की कतार को नियंत्रित रखने तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाने के लिए पुलिस के दो जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए।       कलेक्टर एवं एसपी ने हंडिया पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों को नेमावर की ओर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदौर से जिले में आने वाले लोगों की सूचना प्राप्त हो रही है। कलेक्टर द्वारा सीमा पर मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी इस क्ष...

Epaper

Image

Epaper

Image

Epaper

Image

Epaper

Mharo swadesh

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये सभी प्रदेशवासियों से अपील की

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये सभी प्रदेशवासियों से अपील  कीहैकि पूरी सावधानी बरतें। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना को किसी भी स्थिति में फैलने नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर रही है। राज्य में मेडिकल कॉलेज और अन्य निजी क्षेत्र के बड़े अस्पताल, स्पेसिफिक अस्पताल के रूप में कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये सभी प्रदेशवासियों से अपील की औषधियों, मास्क, पीपीई किट और आवश्यक होने पर उपयोग में आने वाले वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चैहान गत दिवस मंत्रालय में कोरोना के संबंध में आयोजित उच्च-स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति आइसोलेशन के निर्देशों का पालन करे। खुद को और परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग करे। श्री चौहान ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ नागरिक विदेश से लौटे हैं। उन्होंने बताया कि उनसे सम्पर्क कर उनके परिजनों के संक्रमित होने की आशंका...

जिला प्रशासन की टीम ने जगह-जगह किया निरीक्षण अधिकरियो ने दुकानदार को कहा मानवता का परिचय दे हरदा जिले मे मिलावट ओर कालाबाजारी को रोकने के लिए हरदा कलेक्टर ने टीम का गठन किया टीम ने किराना व्यवसायी को कहा कि देश मे केरोना से जनता परेशान है आप लोग की अहम भूमिका का समय है आप लोग आमजन को मिलावटी सामान न दे ओर न ही मनमर्जी से भाव बढाए वर्तमान हालात मे व्यापरियो का सहयोग बना रहे है आप जिला प्रशासन की गाईड लाइन से आपना व्यवसाय करे आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है आपके सहयोग से ऐसी विषम परिस्थिति मे हमे ऐसी घातक बीमारी से लडाई लडना है आप लोग जनता को सही माल सही भाव से प्रदान करे ये विनती आज जाचं दल की टीम ने किराना व्यवसाय से जुडे लोगो से की छोटे दुकानदार को उन्होंने मोबाइल नबंर दिये ओर कहा कि अगर आपके माल महंगा ओर माल होने के बाद नही दे तो आप हमे बताए आज जाचं दल की टीम ने हरदा जिले की विभिन्न संचालित हो रही छोटी बडी दुकान के स्टाक सप्लाई गोडाउन की जानकारी एकत्रित की जिले के सब्जी आलू प्याज विक्रेता को भी समझिए दी आमजन से ज्यादा भाव न ले ग्राहको की भीड न लगाये ओर दूरी बनाये रखे ज्ञात हो कि जिले मे दो दिन मे भाव बढ़ाने की शिकायत को ध्यान रखते टीम का गठन किया हरदा जिले मे दूध सब्जी किराना खाद बीज हाइवेस्टर ट्रेक्टर की दुकान पर जाचं दल निगरानी रखेगा कि उपभोक्ता से अधिक दाम न ले हरदा कलेक्टर अनुराग वमाॅ ने जिले के लिए अनेक टीम का गठन किया जिनमे शमिल अधिकरियो के मोबाइल नबंर भी जारी किये गये है जाचं दल के अलावा अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल के मोबाइल नंबर 9425452020 पर जानकारी दे सकते है जिले मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे है शासकीय अस्पताल व जिले के प्राइवेट नर्सिंग होम मे 24 घंटे सुविधा है अगर परिवार मे किसी की भी तबीयत खराब हो तो उसी समय नजदीकी डाक्टर को दिखाये शासकीय अस्पताल मे चौबीस घंटे डाक्टर ओर कमॅचारी उपलब्ध है अगर कोई परेशानी हो तो आप अपर कलेक्टर महोदय को अवगत करा सकते है जिले की सीमा मे किराना सामान सब्जी लाने वालो वाहन पर कोई प्रतिबंध नही है किराना सामान सब्जी मेडिकल के सामान आने जाने के लिए छूट है अगर कोई परेशानी हो तो स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार एस ङी ओ पी पुलिस नगर निरीक्षक को सूचित करे जिला प्रशासन ने परिवहन के वाहनो को छूट दे रखी है लेकिन आमजन सडक पर जब ही आये कि उन्हे सामान या मेडिकल की जरूरत है बाहर घूमना दंडनीय अपराध है मनानीय जिलाधीश महोदय ने आमजन से शांति की अपील की है अगर आप राष्ट्र हित मे मदद करने के इच्छुक है तो मुख्यमंत्री सहायता कोष के खाता नबंर 10078152483 पर राशि भेज सकते है वतॅमान समय मिलावटी काला बाजारी का नही है हरदा जिलाधीश अनुराग वमाॅ पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल चौबीस घंटे जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे है ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा जिला प्रशासन ने जिले मे किराना सामान घर पहुंचे के भी नबंर जारी किये किराना व्यवसाय से जुड़े व्यापारी भी अनुविभागीय अधिकारी को आवदेन देकर घर पहुंच सेवा का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है

  हरदा जिले मे मिलावट ओर कालाबाजारी को रोकने के लिए हरदा कलेक्टर ने टीम का गठन किया टीम ने किराना व्यवसायी को कहा कि देश मे केरोना से जनता परेशान है आप लोग की अहम भूमिका का समय है आप लोग आमजन को मिलावटी सामान न दे ओर न ही मनमर्जी से भाव बढाए वर्तमान हालात मे व्यापरियो का सहयोग बना रहे है आप जिला प्रशासन की गाईड लाइन से आपना व्यवसाय करे आपकी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है आपके सहयोग से ऐसी विषम परिस्थिति मे हमे ऐसी घातक बीमारी से लडाई लडना है आप लोग जनता को सही माल सही भाव से प्रदान करे ये विनती आज जाचं दल की टीम ने किराना व्यवसाय से जुडे लोगो से की छोटे दुकानदार को उन्होंने मोबाइल नबंर दिये ओर कहा कि अगर आपके माल महंगा ओर माल होने के बाद नही दे तो आप हमे बताए आज जाचं दल की टीम ने हरदा जिले की विभिन्न संचालित हो रही छोटी बडी दुकान के स्टाक सप्लाई गोडाउन की जानकारी एकत्रित की जिले के सब्जी आलू प्याज विक्रेता को भी समझिए दी आमजन से ज्यादा भाव न ले ग्राहको की भीड न लगाये ओर दूरी बनाये रखे ज्ञात हो कि जिले मे दो दिन मे भाव बढ़ाने की शिकायत को ध्यान रखते टीम का गठन किया  हर...

म्हारे स्वदेश न्यूज़ हरदा

लाॅक डाउन के दौरान स्व सहायता संस्थाओं को भोजन व्यवस्था हेतु निर्देश जारी  कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रान्र्तगत कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में लाॅकडाउन के दौरान भोजन व्यवस्था हेतु स्व सहायता संस्थाओं को अनुमति प्रदान की है। जिले में आमजन की सुविधा हेतु ऐसे व्यक्ति जो अत्यंत गरीब है लाॅक डाउन होने पर भोजन की उपलब्धता नहीं है को स्व सहायता संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था करायी जावेगी साथ ही यह सुनिश्चित किया जावेगा कि जिन्हें भोजन कराया जा रहा है वहाँ एक साथ भीड़ एकत्रित न होवे इस संबंध सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन किया जावे। इस हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।        भोजन व्यवस्था हेतु हरदा अनुविभाग में काशिफ खान (8815273288), मुजाहिद अली (7610181334), मकबूल हुसैन (9340664282), संदेश अग्रवाल (9630778836), आशिफ खान (7909346543), हिमेश अग्रवाल (9685254111), फयाज खान (7770883693), अशन खान (7985943427), शांति जैसानी (8770752229), ...

म्हारो स्वदेश न्यूज़ हरदा

लाक डाउन के दौरान निम्न परिस्थितियों में शिथिल रहेंगे प्रतिबंध     हरदा /  जारी आदेश अनुसार इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से सम्पूर्ण लाकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे, किन्तु उक्त कर्मचारियों को अपने साथ आई.डी. रखना अनिवार्य होगा। घर-घर जाकर दूध बाँटने वाले दूध विक्रेता एवं न्यूज पेपर एवं पानी की कैन वितरित करने वाले प्रातः 10 बजे तक सम्पूर्ण लाक डाउन से मुक्त रहेंगे। रोगी, रोगी वाहन (एम्बुलेन्स) तथा शव (मृत शरीर) का परिवहन कर रहे व्यक्ति सम्पूर्ण लाक डाउन से मुक्त रहेंगे। मास्क, सेनेटाइजर, दवाईयाँ, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों एवं ए.टी.एम. कैश वाहन का प्रवेश एवं निकासी जारी रहेगी।        आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन किया जावेगा। आदेश का उल्लंघन धारा-188 भारतीय दंड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा।

म्हारो स्वदेश

हार्वेस्टर, भूसा मशीन एवं ट्रेक्टर में रिपेयरिंग एवं आवश्यक पार्टस की दुकानों को खोलने पर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक छूट प्रदान की है कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आदेश जारी कर जिले में कटाई को ध्यान में रखते हुए हार्वेस्टर, भूसा मशीन एवं ट्रेक्टर में रिपेयरिंग एवं आवश्यक पार्टस की दुकानों को खोलने पर प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक छूट प्रदान की है। उन्होने निर्देशित किया है कि छूट के दौरान समस्त दुकान संचालक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि दुकानों पर भीड़ इकट्ठा न हो एवं दो से तीन लोगों से ज्यादा दुकान पर व्यक्ति एक साथ इकट्ठा न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क एवं सेनिटाईजर का उपयोग भी करें।        उल्लेखनीय है कि जिले मेे रबी फसल गेहूँ पककर तैयार हो चुकी है एवं कटाई का कार्य आने वाले एक सप्ताह में वृहद रूप से संचालित होना है, जिले में गेहूँ कटाई का समस्त कार्य कम्बाईन एवं आवश्यक आटो पार्टस की अति आवश्यकता होती है। नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर पर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये ...

म्हारो स्वदेश

हरदा जिले मे होम डिलिवरी के ग्राहको से रेट मे मनमानी छोटे व्यापारी का क्या होगा शक्कर तेल महंगा कर रहे है   हरदा जिले मे कुछ कालाबाजारी वाले नया फंडा निकलकल छोटे व्यापारी के व्यवसाय को बंद करने के लिए प्रयासरत है बडे व्यापारी अभी से भाव मे तेजी ला रहे है होम डिलिवरी के नाम कुछ बडे व्यापरियो के साथ राजनीतिक दलाल सक्रिय हो गये है वे हालत बना रहे कि जिला प्रशासन किराना दुकान की छूट पूणॅतय बंद कर दे इसका उदाहरण आज टिमरनी मे देखने को मिला जिसकी लिखित शिकायत टिमरनी एस डी एम को की गयी है कि पुलिस ने छोटी किराना दुकान बंद कराई हरदा मे फिर कालाबाजारी करने वाले कुछ राजनीतिक दलालो के माध्यम से किराना दुकान बंद रखने के लिए प्रशासन पर भीड के माहौल बना रहे है थोक व्यापारी भी शक्कर तेल मसाला राजश्री गुटका आदि के भाव बढा चुके है छोटे दुकानदारो ने नाम न बताने की शॅत पर बताया कि बडे व्यापरियो के माल आ रहा है लेकिन कम दे रहे ओर भाव बढा कर दे रहे है तकि होम ङिलीवरी से जिले के गिने-चुने सम्पन्न व्यापारी फायदा उठा सके आज टिमरनी मे यह चाल चली गयी जिसकी शिकायत सुभाष जायसवाल ने की है  मनानीय जिलाधिकार...

0घर में ही रहकर कोरोना वासरस की चैन को तोड़ने में सहयोग की अपील की है

0घर में ही रहकर कोरोना वासरस की चैन को तोड़ने में सहयोग की अपील की है       प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये वायरस की चैन तोड़ना आवश्यक है। उन्होने जनसामान्य के नाम जारी संदेश में कहा है कि प्रदेश में जहाँ कोरोना वायरस के प्रकरण पाये गये हैं, उन स्थानों और उनसे जुड़े स्थानों पर वायरस फैलने से रोकने के लिये सघन प्रयास आवश्यक हैं। इसी क्रम में प्रदेश के कुछ जिलों को तीन दिन के लिये बंद किया गया। इन दिनों में दवाईयाँ, किराना,दूध, सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति यथावत रहेगी। अतरू बंद से घबराने की जरूरत नहीं है।          प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अब तक पाँच प्रकरण पाये गये हैं । इनमें से चार जबलपुर और एक भोपाल में है । इन व्यक्तियों का उपचार चल रहा है । प्रमुख सचिव ने प्रदेशवासियों से घर में ही रहकर कोरोना वासरस की चैन को तोड़ने में सहयोग की अपील की है ।   

आदेश का उल्लंघन धारा-188 भारतीय दंड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेग

आदेश का उल्लंघन धारा-188 भारतीय दंड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवे       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर जिले में सम्पूर्ण लाक डाउन घोषित किया है। जारी आदेश अनुसार जिले में तत्काल प्रभार से सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है। सम्पूर्ण लाॅक डाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले की समस्त सीमाएँ सील की गई है। किसी भी माध्यम से सड़क, रेल से जिले की सीमा में बाहरी लोगों का आगमन प्रतिबंधित किया गया है। जिले में निवासरत नागरिकों को भी जिले से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है। जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद किये गये है। आवश्यक सेवा वाले विभाग यथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिका, पंचायत, रेल्वे आदि इससे मुक्त रहेंगे। ए.टी.एम., उचित मूल्य की दुकान, एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर के रिटैल आउटलेट, मेडिकल दुकान और अस्पताल, नर्सिंग होम, पैथालाॅजी, पै...

भूतड़ी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर नहीं पहुंचने की अपील

Image
भूतड़ी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को नर्मदा तट पर नहीं पहुंचने की अपील हरदा। चैत्रीय नवरात्रि के प्रारंभ होने से पहले हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी के घाटों पर पहुंचकर स्नान करते हैं, वहीं भूतड़ी अमावस्या के मौके पर तो नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालु का तांता लग जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के कारण प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे इस साल नर्मदा के तट पर न पहुंचे. इसके लिए लगातार कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है.

हरदा न्यूज़

Image
मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर निर्माताओं एवं विक्रेताओं के लिए निर्देश जारी    हरदा | 23-मार्च-2020 खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मध्यप्रदेश मास्क (2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन 95 मास्क) और हैंड सैनिटाइजर नियंत्रण आदेश 2020 जारी किया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर निर्माताओं एवं विक्रेताओं से कहा है कि वे इस आदेश में उल्लेखित निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। मास्क एवं सैनिटाइजर व्यापारी को अपने कारोबार स्थल पर प्रतिदिन मास्क एवं सैनिटाइजर के उपलब्ध स्टॉक एवं उसकी निर्धारित कीमत का पटल पर प्रदर्शन करना होगा। व्यापारी उपर्युक्त वस्तुएं किसी भी ग्राहक को बेचने से इंकार नहीं करेगा। वह मुनाफाखोरी के उद्देश्य से ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगा जिससे उपर्युक्त वस्तुओं का बाजार में कृत्रिम अभाव उत्पन्न हो। जिले के व्यापारी मास्क एवं हैंड सैनिटाइजर के क्रय एवं विक्रय की पाक्षिक जानकारी निर्धारित प्रपत्र में जिला आपूर्ति अधिकारी, कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक 58 में उपलब्ध कराना सुनिश्...

हरदा लॉकडाउन

Image
हरदा लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन करने के निर्देश       प्रदेश में कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुये जिलों में लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। इसको देखते हुये प्रदेश के श्रम आयुक्त श्री आशुतोष अवस्थी ने इस लॉकडाउन के प्रतिबंधों का पालन करने के निर्देश कारखानों, दुकानों एवं वाणिज्यिक संस्थानों को दिये है। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिये है कि वर्तमान लॉकडाउन के दौरान असाधारण परिस्थितियों में किसी भी कर्मकार की उक्त कारण से अनुपस्थिति रहने पर उनकी सेवा समाप्ति, छटनी, सर्विस ब्रेक आदि नहीं किया जाये।         इस संबंध में जारी परिपत्र में कहा गया है कि कारखाना, दुकान अथवा वाणिज्यिक संस्थान के बंद रहने की अवधि में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन अथवा अन्य देय, वैधानिक स्वत्व में किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी। यदि कोई कर्मकार इस अवधि के पूर्व से अवकाश पर है तथा कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हो पा रहा है तो ऐसी परिस्थितियों में उन्हें सवेतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।         ऐसे कारखानों, दुकान एवं वाणिज्य...

Bhagat singh

Image

दुकान बंद करने का अनुरोध

दुकान बंद करने का अनुरोध कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को दायित्व सौंपे है। कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। श्री वर्मा ने संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी हरदा श्री श्यामेन्द्र जायसवाल को कोतवाली थाना क्षेत्र हरदा, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती रीता डेहरिया को सिविल लाईन थाना हरदा, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी हरदा श्री हरिसिंह चैधरी को सम्पूर्ण हरदा अनुभाग हरदा, अनुविभागीय अधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खिरकिया श्री विष्णु यादव को सम्पूर्ण अनुभाग खिरकिया, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता त्रिपाठी को सम्पूर्ण अनुभाग टिमरनी का दायित्व सौंपा है। जिले के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।     जिला स्तर पर जनता कफ्र्यू हेतु नोडल आफिसर अपर कलेक्टर डाॅ. प्रियंका गोयल होंगी। श्री वर...

22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू

22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू  नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश भील ने जिले के बस असोसिएशन, ट्रक असोसिएशन, ऑटोचालक संघ के अध्यक्षों को सूचित किया है कि 22 मार्च को जिले में बस, ट्रक एवं ऑटो का संचालन न करने के निर्देश दिए हैं। सभी बस ऑपरेटर अपने ऑफिस बंद कर घर में रहें तथा अपने स्टाफ को भी सूचित करेंAZ

Bhagat sing before died

Image

उनकी उम्र 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन थी और दिन भी था 23 मार्च।

सरदार भगतसिंह का नाम अमर शहीदों में सबसे प्रमुख रूप से लिया जाता है। भगतसिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को पंजाब के जिला लायलपुर में बंगा गांव (जो अभी पाकिस्तान में है) के एक देशभक्त सिख परिवार में हुआ था,जिसका अनुकूल प्रभाव उन पर पड़ा था। उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था।  भारत और पाकिस्तान की जनता उन्हें आजादी के दीवाने के रूप में देखती है यह एक सिख परिवार था जिसने आर्य समाज के विचार को अपना लिया था। उनके परिवार पर आर्य समाज व महर्षि दयानन्द की विचारधारा का गहरा प्रभाव था। भगत सिंह के जन्म के समय उनके पिता 'सरदार किशन सिंह' एवं उनके दो चाचा 'अजीतसिंह' तथा 'स्वर्णसिंह'अंग्रेजों के खिलाफ होने के कारण जेल में बंद थे। जिस दिन भगतसिंह पैदा हुए उनके पिता एवं चाचा को जेल से रिहा किया गया। इस शुभ घड़ी के अवसर पर भगतसिंह के घर में खुशी और भी बढ़ गई थी।      भगतसिंह के जन्म के बाद उनकी दादी ने उनका नाम 'भागो वाला'रखा था। जिसका मतलब होता है 'अच्छे भाग्य वाला'। बाद में उन्हें 'भगतसिंह' कहा जाने लगा। वह 14 वर्ष की आयु स...

जेल की बनी ख़ूनी दीवार, तेईस मार्च को।

मर्द-ए-मैदां चल दिया सरदार, तेईस मार्च को । मान कर फ़ांसी गले का हार, तेईस मार्च को। आसमां ने एक तूफ़ान वरपा कर दिया,जेल की बनी ख़ूनी दीवार, तेईस मार्च को। जेल की बनी ख़ूनी दीवार, तेईस मार्च को। शाम का था वक्त कातिल ने चराग़ गुल कर दिया, उफ़ ! सितम, अफ़सोस, हा ! दीदार, तेईस मार्च को। तालिब-ए-दीदार आए आख़री दीदार को, हो सकी राज़ी न पर सरकार, तेईस मार्च को। बस, ज़बां ख़ामोश, इरादा कहने का कुछ भी न कर, ले हाथ में कातिल खड़ा तलवार, तेईस मार्च को। ऐ कलम ! तू कुछ भी न लिख सर से कलम हो जाएगी, गर शहीदों का लिखा इज़हार, तेईस मार्च को। जब ख़ुदा पूछेगा फिर जल्लाद क्या देगा जवाब, क्या ग़ज़ब किया है तूने सरकार, तेईस मार्च को। कीनवर कातिल ने हाय ! अपने दिल को कर ली थी, ख़ून से तो रंग ही ली तलवार, तेईस मार्च को। हंसते हंसते जान देते देख कर ‘     ’ इनहें, पस्त हिम्मत हो गई सरका र, तेईस मार्च को

धार्मिक समारोह, त्योहार,शादी-विवाह आदि के आयोजनों में भी सावधानी बरती जाये।

धार्मिक समारोह, त्योहार,शादी-विवाह आदि के आयोजनों में भी सावधानी बरती जाये।     मुख्य सचिव श्री एम.गोपाल रेड्डी ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने सेरोकने के लिये आवशयक उपाय अपनाने में लगातार सर्तकता बरतने की जरूरत है। जिन देशों में इसका संक्रमण अधिक फैला है, उससे सबक लेते हुए हम यह सुनिश्चित करें कि व्यक्तिगत रूप से हमसे अपनी सुरक्षा में कोई चूक ना हो। श्री रेड्डी मंत्रालय में आयोजित धर्म गुरूओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री रेड्डी ने सभी धर्मगुरूओं से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों में विभिन्न समुदायों को व्यापक स्तर पर जोड़ने की अपील की। श्री रेड्डी ने कहा कि धर्म गुरूओं की समझाईश से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि एक स्थान पर एक समय में अधिक भीड़ एकत्रित ना हो। धार्मिक समारोह, त्योहार,शादी-विवाह आदि के आयोजनों में भी सावधानी बरती जाये।    प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने की दिशा में प्रदेश में किये जा रहे प्रयासों तथा वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। संभागायुक्त श...

mharo swadesh

Image

harda

Image

कलेक्टर ने देखा फसल कटाई प्रयोग

Image
हरदा  कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने पंचायत भुन्नास के ग्राम आलमपुर पहुंचकर फसल कटाई प्रयोग देखा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दिलीप कुमार यादव, उपसंचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत, तहसीलदार श्रीमती विंकी सिंहमारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि फसल की औसत उत्पादकता निर्धारित करने के लिए फसल कटाई प्रयोग किया जाता है।       कलेक्टर श्री वर्मा ने किसान श्री रामशंकर बालाराम के खेत पहुंचकर गेंहू के फसल कटाई प्रयोग की प्रक्रिया का अवलोकन किया। निर्धारित प्रक्रिया अनुसार 25 वर्ग मीटर के क्षेत्र से फसल काटकर गेहूँ निकाला गया एवं उसे साफ किया गया। इसके बाद उसे तौला गया। उपसंचालक कृषि श्री चंद्रावत ने बताया कि इस फसल कटाई प्रयोग के आधार पर गेहूँ की उत्पादकता 49.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।     सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गेहूँ के कुल 792 तथा चने के 564 फसल कटाई प्रयोग किये जाने है। प्रत्येक पटवारी को हर गाँव में 2 फसल कटाई प्रयोग करना अनिवार्य है।