दैनिक म्हारो स्वदेश भोपाल न्यूज़
"आपकी सब्जी - आपके द्वार’ माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देशों के परिपालन में संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा ‘‘आपकी सब्जी आपके द्वार’’ की अभिनव पहल शुरू करते हुये लॉकडाउन के समय आम नागरिको की सुविधा के लिए उचित मूल्य की सब्जी घर-घर लोडिंग आटो के माध्यम से सब्जी विक्रेताओं के द्वारा पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। इस अभिनव पहल के तहत् चरणवद्ध तरीके से भोपाल शहर में 450 रूटों पर प्रारंभ किया जाएगा। सर्वप्रथम इसके पहले चरण में 90 रूटों पर रविवार से प्रारंभ किया जा रहा है और शेष सभी रूटों पर एक सप्ताह में सब्जी5 घर-घर पहुँचाने की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। प्रशासक श्रीमति श्रीवास्तव द्वारा गत दिवस नागरिकों को "आपकी सब्जी - आपके द्वार’’ पहुंचाने की अभिनव पहल शुरू करने के दिये गये निर्देश और निगम आयुक्त श्री विजय दत्तास द्वारा दिये गये आदेश के तहत नगर निगम द्वारा लॉकडाउन के समय आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुयें उनके घर के पास ही उपलब्ध कराने की सुविधा के लिये "आपकी सब्जी - आपके द्वा...