गेहूं उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु 28 फरवरी तक शतप्रतिशत कृषको का पंजीयन कराए
होशंगाबाद |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा समस्त शाखा प्रबंधक / पर्यवेक्षक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देशित किया है कि वे गेहूं उपार्जन वर्ष 2020-21 में शासन के निर्देशानुसार 28 फरवरी तक कृषको के पंजीयन का कार्य शतप्रतिशत करना सुनिश्चित कराएं, कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे। उन्होंने सभी शाखा से संबंधित संस्थाओं / निर्धारित पंजीयन केन्द्रों से संबंधित ग्रामों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं ग्राम कोटवार से मुनादी करवाकर शेष कृषको के समयावधि में शतप्रतिशत पंजीयन का कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही शाखा पर्यवेक्षक संबंधित पंजीयन केन्द्रो का सतत निरीक्षण एवं पंजीयन केन्द्र के संस्था प्रबंधक, सहायक संस्था प्रबंधक एवं डाटा ऑपरेटर द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर उसकी सूचना तत्काल उपायुक्त सहकारिता होशंगाबाद को देने के निर्देश दिये हैं |