Posts

Showing posts from February, 2020

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निम्न दाब उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अग्रिम भुगतान भी कर सकते हैं। यह राशि कितनी भी हो सकती है। अग्रिम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। उपभोक्ताओं द्वारा जो अग्रिम राशि जमा की जाएगी, उसमें उपभोक्ता के चालू बिजली बिल की राशि को समायोजित कर शेष राशि पर माह के आखिर में एक प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन भुगतान पर 20 रूपये तक छूट मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निम्न दाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार, उच्च दाब उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करता है, तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी। इसी प्रकार जो उच्च दाब उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करते हैं, तो उनके द्वारा कुल जमा किए गए बिजली बिल पर आधा प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम एक हजार तक हो सकती है। ऑनलाईन भुगतान के विकल्प मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निम्न दाब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिजली बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, एटीपी मशीन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप एवं कम्पनी की वेबसाइट portal.mpcz.in के माध्यम से उपलब्ध है। उपभोक्ता अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैश कार्ड या 50 से अधिक बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निम्न दाब उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अग्रिम भुगतान भी कर सकते हैं। यह राशि कितनी भी हो सकती है। अग्रिम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। उपभोक्ताओं द्वारा जो अग्रिम राशि जमा की जाएगी, उसमें उपभोक्ता के चालू बिजली बिल की राशि को समायोजित कर शेष राशि पर माह के आखिर में एक प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन भुगतान पर 20 रूपये तक छूट       मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निम्न दाब उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम 20 रूपये तक अपने बिल में छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार, उच्च दाब उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान कर अधिकतम एक हजार रूपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।       मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि यदि कोई उपभोक्ता ऑनलाईन बिजली बिल का भुगतान करता है, तो उसके द्वारा कुल जमा किए गए बिल पर आधा प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट अधिकतम 20 रूपये तक होगी और न्यूनतम 5 रूपये होगी। इसी प्रक...

अतिथि

अतिथविद्वानों के 618 पदों के लिए चॉइस फिलिंग के      उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने बताया है कि महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों के 618 पदों के लिए चॉइस फिलिंग के आधार पर लगभग 465 अतिथि विद्वान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं। शेष पदों के लिए पुनः चॉइस फिलिंग कराते हुए मेरिट सूची जारी कर कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।       मंत्री श्री पटवारी ने बताया कि दिसंबर 2019 में लोक सेवा आयोग से 3148 नियमित नियुक्तियां की गईं, जिनमें लगभग 756 अतिथि विद्वानों का भी चयन हुआ। लोक सेवा आयोग से चयन प्रक्रिया में अतिथि विद्वानों को 20 अंकों का अधिभार एवं आयु सीमा में पूर्ण छूट प्रदान की गई है।       उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग में अब 4193 अतिथि विद्वान हैं, जिनमें से 2563 कार्यरत है अर्थात अप्रभावित है। लगभग 1630 अतिथि विद्वान नियमित नियुक्तियों के फलस्वरूप फॉलन आउट हुए हैं। नियमित नियुक्तियां एवं कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया जारी है, अतः फॉलन आउट अतिथि विद्वानों की संख्या 2030 और कार्यरत की संख्या 2163 होने की संभावना...

गेहूं उपार्जन वर्ष 2020-21 हेतु 28 फरवरी तक शतप्रतिशत कृषको का पंजीयन कराए

  होशंगाबाद   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा समस्त शाखा प्रबंधक / पर्यवेक्षक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देशित किया है कि वे गेहूं उपार्जन वर्ष 2020-21 में शासन के निर्देशानुसार 28 फरवरी तक कृषको के पंजीयन का कार्य शतप्रतिशत करना सुनिश्चित कराएं, कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे। उन्होंने सभी शाखा से संबंधित संस्थाओं / निर्धारित पंजीयन केन्द्रों से संबंधित ग्रामों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं ग्राम कोटवार से मुनादी करवाकर शेष कृषको के समयावधि में शतप्रतिशत पंजीयन का कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही शाखा पर्यवेक्षक संबंधित पंजीयन केन्द्रो का सतत निरीक्षण एवं पंजीयन केन्द्र के संस्था प्रबंधक, सहायक संस्था प्रबंधक एवं डाटा ऑपरेटर द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही बरतने पर उसकी सूचना तत्काल उपायुक्त सहकारिता होशंगाबाद को देने के निर्देश दिये हैं

भुगतान तत्काल सुनिश्चित

भुगतान तत्काल सुनिश्चित करे     मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह ने कंपनी कार्य-क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि कनेक्शन विच्छेदन की अप्रिय कार्यवाही से बचने के लिए विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें।       कम्पनी ने क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर संभागों और संचारण-संधारण संभागों में राजस्व संग्रहण के लिए कैश काउन्टर अवकाश के दिनों में भी तथा निर्धारित समय से अतिरिक्त समय तक खोलने की व्यवस्था करें। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निर्णयानुसार भोपाल क्षेत्र द्वारा राजधानी के सभी संभागीय कार्यालयों में स्थित कैश काउन्टर को रविवार तथा अवकाश के दिन उपभोक्ताओं की सेवा के लिए खोला जा रहा है। इसी प्रकार की व्यवस्था ग्वालियर शहर में भी की गई है।

17 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई

17 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई     प्रदेश में संचालित प्राइवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिये मोबाइल एप से आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार प्राइवेट स्कूल, नवीन मान्यता वाले अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही है, वे मान्यता नवीनीकरण के लिये मोबाइल एप से आवेदन कर सकेंगे।       आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक द्वारा स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का अंतिम निराकरण किया जायेगा।       अशासकीय विद्यालयों की मान्यता के लिये मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था इसी सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। इस एप के माध्यम से प्राइवेट स्कूल स्वयं अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें किसी भी कार्यालय अथवा कियोस्क पर नहीं जाना होगा। मोबाइल एप के माध्यम से अशासकीय विद्यालयों की मान्यता प्रक्रि...

(आदिवासीयों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक साक्षरता शिविर)

आदेश के पालन में     (आदिवासीयों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक साक्षरता शिविर)            तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में एवं सेवानिवृत न्यायाधीश श्रीमान प्रकाश चन्द्रा एवं , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिती में 01 फरवरी 2020 को ग्राम पंचायत सुन्दरपानी में नालसा (आदिवासीयों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक साक्षरता शिविर) योजना के अंतर्गत किया गया।       श्रीमती चन्द्रा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना एवं महिलाएं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, साथ ही दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा एवं भरण-पोषण अधिनियम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।     सेवानिवृत न्यायाधीश श्री चन्द्रा द्वारा आदिवासियों के अधिकारों के संबंध में एवं म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर य...

2020 0 जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा सोडलपुर में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर, खाद्य लायसेंस की जाँच की गई तथा गुणवत्ता तथा शुद्धता की जाँच हेतु खाद्य पदार्थो का नमूने लिए गए। कान्हा बाबा चैक पर स्थित विनायक किराना से मिर्च पावडर का नमूना और रहटगांव रोड़ पर स्थित बाबा किराना से धनिया पावडर का नमूना लिया गया तथा बेस्ट बेफोर निकले हुए नमकीन के पैकेट अलग करवाकर हटवाए गए। विभाग द्वारा खाद्य पदार्थो के एजेंसी व थोक विक्रेताओ को पूर्व में भी निर्देशित किया गया और पुनः निर्देशित किया गया कि वे उन्ही किराना दुकानों को अपने खाद्य पदार्थ का विक्रय करें, जिनके पास खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन है। एडीएम न्यायालय द्वारा विगत सप्ताह दो प्रकरणों में निर्णय करते हुए 60 हजार रुपये का अर्थदण्ड पारित किया। पहला प्रकरण मांदला का है, जहाँ खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जैन किराना से गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स हनी ब्रांड का नमूना जाँच हेतु लिया गया था, जो जाँच में मिथ्याछाप पाया गया था, जिसमे न्यायालय द्वारा निर्णय करते हुए विक्रेता, थोक विक्रेता और निर्माता फर्म पर 30 हजार रुपये का अर्थदण्ड पारित किया। दूसरे प्रकरण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मुन्ना ट्रेडर्स हरदा से सोयाबीन तेल बसंत ब्रांड का नमूना लिया गया था, जो जाँच उपरांत मिथ्याछाप पाया था, जिसमे न्यायालय द्वारा निर्णय करते हुए विक्रेता और निर्माता फर्म बसंत इंटरप्राइजेज इंदौर पर 30 हजार रुपये का अर्थदण्ड पारित किया गया।

2020 0     जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा सोडलपुर में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर, खाद्य लायसेंस की जाँच की गई तथा गुणवत्ता तथा शुद्धता की जाँच हेतु खाद्य पदार्थो का नमूने लिए गए। कान्हा बाबा चैक पर स्थित विनायक किराना से मिर्च पावडर का नमूना और रहटगांव रोड़ पर स्थित बाबा किराना से धनिया पावडर का नमूना लिया गया तथा बेस्ट बेफोर निकले हुए नमकीन के पैकेट अलग करवाकर हटवाए गए।       विभाग द्वारा खाद्य पदार्थो के एजेंसी व थोक विक्रेताओ को पूर्व में भी निर्देशित किया गया और पुनः निर्देशित किया गया कि वे उन्ही किराना दुकानों को अपने खाद्य पदार्थ का विक्रय करें, जिनके पास खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन है।        एडीएम न्यायालय द्वारा विगत सप्ताह दो प्रकरणों में निर्णय करते हुए 60 हजार रुपये का अर्थदण्ड पारित किया। पहला प्रकरण मांदला का है, जहाँ खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जैन किराना से गुलाब जामुन इंस्टेंट मिक्स हनी ब्रांड का नमूना जाँच हेतु लिया गया था, जो जाँच में मिथ्याछाप पाया गया था, जिसमे न्यायालय द्वारा निर्णय करते हुए विक्रेत...

श्री शर्मा ने कहा कि मैं सौभाग्य शाली हूँ कि मुझे नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है।

श्री शर्मा ने कहा कि मैं सौभाग्य शाली हूँ कि मुझे नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है      होशंगाबाद के पावन नर्मदा तट सेठानी घाट में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे भक्तिभाव से मां नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री पीसी शर्मा, म.प्र.विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्र के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने विधिविधान से माँ नर्मदा जी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर श्री गंभीर सिंह, ओम रघुवंशी, सतपाल पलिया, श्रीमती सविता दीवान शर्मा सहित जनप्रतिनिधि कपिल फौजदार, राजेश तिवारी, अजय सेनी, मीना वर्मा, सहित अन्य जनप्रिनिधिगण उपस्थित थे।       प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने सेठानी घाट नर्मदा तट पर पूजन अर्चन कर माँ नर्मदा का अभिषेक किया। इस अवसर पर नर्मदाष्टक का पाठ किया गया तथा नर्मदा जी की आरती गाई गई। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि होशंगाबाdeepद मे...