विजन टू डिलिवरी रोडमेप 2020-25 पुस्तक वेबसाइट पर उपलब्ध

हरदा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा विमोचित पुस्तक "विजन टू डिलिवरी रोडमेप 2020-25" को राज्य योजना आयोग की वेबसाइट mpplanningcommisson.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। पुस्तक को इस वेबसाइट तथा http://mpplanningcommission.gov.in/international-aided projects/pmpsu/ publication/vision-to-delivery-roadmap-2020-25.pdf लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। राज्य योजना आयोग द्वारा समस्त विभागों तथा सभी जिला कलेक्टर को इस आशय की सूचना भेज दी गयी है।


Popular posts from this blog