तहसील व्यवहार न्यायालय खिरकिया में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित
हरदा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 खिरकिया श्री अभिषेक नागराज तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में तहसील न्यायालय परिसर खिरकिया में 24 जनवरी 2020 को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्री शाक्य द्वारा मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में मध्यस्थता योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी साथ ही 08 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बार संघ कार्यालय खिरकिया के अधिवक्तागण से लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
श्री नागराज द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में एवं मध्यस्थता योजना एवं लोक अदालत के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर में तहसील न्यायालय खिरकिया के बार संघ अध्यक्ष श्री गौरीशंकर राय, समस्त अधिवक्तागण, पक्षकार एवं श्री संजय गंगराडे, पीएलव्ही आदि उपस्थित रहे।