सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की।

 


सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की।


    शहीद दिवस पर कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में मंडी अधिकारी, कर्मचारियों, व्यापारियों, कृषकों, हम्माल, तुलावटी भाईयों एवं आगंतुकों द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर सामुहिक राष्ट्रगान किया गया। बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में मंडी प्रांगण में दो सामुहिक विवाह सम्पन्न हुये, विवाह में शामिल सामाजिक बंधुओं द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया गया। मण्डी समिति के सहायक संचालक एवं सचिव श्री किशोर माहेश्वरी द्वारा कन्यादान किया गया। उन्होने नवविवाहितों के सुखमय दाम्पत्य जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की एवं पर्यावरण बचाये रखने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की।


Popular posts from this blog