प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक परीक्षा के आयोजन हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित
हरदा जिला शिक्षा अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्राथमिक (कक्षा पाँचवीं) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा आठवी) वार्षिक परीक्षा आयोजन संबंधी निर्देशिका वर्ष 2019-20 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुक्रम में जारी निर्देशिका के बिन्दु क्रमांक 3 की कंडिका 3.5 में बी.ई.ओ/सहायक संचालक शिक्षा (विकासखण्ड स्तरीय) की भूमिका निर्धारित की गई है।
उन्होने बताया कि विकासखण्ड में परीक्षा केन्द्र का निर्धारण, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित की गई है। विकासखण्ड हरदा हेतु बीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरदा श्री जे.पी. तिवारी एवं बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र हरदा श्री पी.एस. केवट, विकासखण्ड टिमरनी हेतु बीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टिमरनी श्री ऐ.के. यादव तथा बी.आर.सी.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र टिमरनी श्री भागवतसिंह कटारे तथा विकासखण्ड खिरकिया हेतु बीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खिरकिया श्री अजपसिंह राजपूत एवं बी.आर.सी.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र खिरकिया श्री जी.आर. चैरसिया को नियुक्त किया है।