नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन करेंगे ध्वजारोहण

हरदा  गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को प्रातरू 9 बजे से नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण करेंगे।
    जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये मिनट टू मिनट कार्यक्रम अनुसार प्रातरू 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा एवं राष्ट्रगान का गायन होगा। प्रातरू 9रू05 से 9रू25 तक मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात परेड की सलामी ली जायेगी। 9रू35 से 9रू45 तक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक पीटी का प्रदर्शन होगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा अंत में पुरस्कार वितरण होगा।


Popular posts from this blog