मिट्टी परीक्षण की सुविधा अब विकासखण्ड पर भी उपलब्ध
हरदा उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला हरदा में विकासखण्ड स्तर पर कृषकों को मिट्टी नमूना परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विकासखण्ड टिमरनी एवं खिरकिया में नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जिसमें 25 जनवरी 2020 से विकासखण्ड स्तर पर उपलब्ध मिनी लेब के माध्यम से मिट्टी नमूना परीक्षण के कार्य हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है।
प्रयोगशाला में मुख्य पोषक तत्व (नाईट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों (जिंक, कॉपर, बोरान, मैग्नीशियम आदि) तथा भूमि की विद्युत चालकता, पी.एच., ऑर्गेनिक कार्बन का परीक्षण किया जा सकेगा। अब कृषकों को जिला मुख्यालय पर ना आते हुए विकासखण्ड स्तर पर ही मिट्टी नमूना परीक्षण की सुविधा निःशुल्क प्रदाय की जायेगी तथा नमूनों के विश्लेषण परिणाम को स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाकर, कृषकों को प्रदाय किये जावेंगे। 26 जनवरी 2020 से विकासखण्ड स्तर पर नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से मिट्टी नमूना परीक्षण के क्रियान्वयन हेतु सुचारू रूप से कार्य प्रारम्भ कर दिया जावेगा।