Posts

Showing posts from January, 2020

निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति

    निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति     मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आदेश जारी कर जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तथा वहाँ चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पाई है, ऐसे निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार नगर परिषद खिरकिया में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया एवं नगर परिषद टिमरनी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी को प्रशासक नियुक्त किया गया है। प्रशासकों की नियुक्ति निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने व नई नगर परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये की गई है।

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की।

  सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की।     शहीद दिवस पर कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में मंडी अधिकारी, कर्मचारियों, व्यापारियों, कृषकों, हम्माल, तुलावटी भाईयों एवं आगंतुकों द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर सामुहिक राष्ट्रगान किया गया। बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में मंडी प्रांगण में दो सामुहिक विवाह सम्पन्न हुये, विवाह में शामिल सामाजिक बंधुओं द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया गया। मण्डी समिति के सहायक संचालक एवं सचिव श्री किशोर माहेश्वरी द्वारा कन्यादान किया गया। उन्होने नवविवाहितों के सुखमय दाम्पत्य जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना की एवं पर्यावरण बचाये रखने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की।

तहसील व्यवहार न्यायालय खिरकिया में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

हरदा जिला एवं सत्र  न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य,  प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 खिरकिया  श्री अभिषेक नागराज तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति में तहसील न्यायालय परिसर खिरकिया में 24 जनवरी 2020 को मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    श्री शाक्य द्वारा मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम  में मध्यस्थता योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी साथ ही 08 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बार संघ कार्यालय खिरकिया के अधिवक्तागण से लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया।     श्री नागराज द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता योजना के संबंध में एवं मध्यस्थता योजना एवं लोक अदालत के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।     शिविर में तहसील न्यायालय खिरकिया के बार संघ अध्यक्ष श्री गौरीशंकर राय, समस्त अधिवक्तागण, पक्षकार एवं श्री सं...

नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन करेंगे ध्वजारोहण

हरदा  गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी को प्रातरू 9 बजे से नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण करेंगे।     जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये मिनट टू मिनट कार्यक्रम अनुसार प्रातरू 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा एवं राष्ट्रगान का गायन होगा। प्रातरू 9रू05 से 9रू25 तक मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जायेगा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात परेड की सलामी ली जायेगी। 9रू35 से 9रू45 तक स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक पीटी का प्रदर्शन होगा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा अंत में पुरस्कार वितरण होगा।

मिट्टी परीक्षण की सुविधा अब विकासखण्ड पर भी उपलब्ध

हरदा उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला हरदा में विकासखण्ड स्तर पर कृषकों को मिट्टी नमूना परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से विकासखण्ड टिमरनी एवं खिरकिया में नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई है, जिसमें 25 जनवरी 2020 से विकासखण्ड स्तर पर उपलब्ध मिनी लेब के माध्यम से मिट्टी नमूना परीक्षण के कार्य हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है।     प्रयोगशाला में मुख्य पोषक तत्व (नाईट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों (जिंक, कॉपर, बोरान, मैग्नीशियम आदि) तथा भूमि की विद्युत चालकता, पी.एच., ऑर्गेनिक कार्बन का परीक्षण किया जा सकेगा। अब कृषकों को जिला मुख्यालय पर ना आते हुए विकासखण्ड स्तर पर ही मिट्टी नमूना परीक्षण की सुविधा निःशुल्क प्रदाय की जायेगी तथा नमूनों के विश्लेषण परिणाम को स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाकर, कृषकों को प्रदाय किये जावेंगे। 26 जनवरी 2020 से विकासखण्ड स्तर पर नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से मिट्टी नमूना परीक्षण के क्रियान्वयन हेतु सुचारू रूप से कार्य प्रारम्भ कर दिया जावेगा।

कलेक्टर श्री विश्वनाथन कलेक्ट्रेट में करेंगे ध्वजारोहण

हरदा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण होगा। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे एसपी ऑफिस में ध्वजारोहण करेंगे।

गणतंत्र दिवस के अवसर

Image

गणतंत्र दिवस के अवसर

Image

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक परीक्षा के आयोजन हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित

हरदा जिला शिक्षा अधिकारी हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्राथमिक (कक्षा पाँचवीं) व पूर्व माध्यमिक (कक्षा आठवी) वार्षिक परीक्षा आयोजन संबंधी निर्देशिका वर्ष 2019-20 निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुक्रम में जारी निर्देशिका के बिन्दु क्रमांक 3 की कंडिका 3.5 में बी.ई.ओ/सहायक संचालक शिक्षा (विकासखण्ड स्तरीय) की भूमिका निर्धारित की गई है।    उन्होने बताया कि विकासखण्ड में परीक्षा केन्द्र का निर्धारण, परीक्षा केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की व्यवस्था, मूल्यांकन केन्द्रों का निर्धारण हेतु विकासखण्ड स्तरीय समिति गठित की गई है। विकासखण्ड हरदा हेतु बीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरदा श्री जे.पी. तिवारी एवं बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र हरदा श्री पी.एस. केवट, विकासखण्ड टिमरनी हेतु बीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टिमरनी श्री ऐ.के. यादव तथा बी.आर.सी.सी. जनपद शिक्षा केन्द्र टिमरनी श्री भागवतसिंह कटारे तथा विकासखण्ड खिरकिया हेतु बीईओ विकासखण्ड शिक्षा अ...

विजन टू डिलिवरी रोडमेप 2020-25 पुस्तक वेबसाइट पर उपलब्ध

हरदा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा विमोचित पुस्तक "विजन टू डिलिवरी रोडमेप 2020-25" को राज्य योजना आयोग की वेबसाइट mpplanningcommisson.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। पुस्तक को इस वेबसाइट तथा http://mpplanningcommission.gov.in/international-aided projects/pmpsu/ publication/vision-to-delivery-roadmap-2020-25.pdf लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। राज्य योजना आयोग द्वारा समस्त विभागों तथा सभी जिला कलेक्टर को इस आशय की सूचना भेज दी गयी है।