निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति
निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा आदेश जारी कर जिन नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तथा वहाँ चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो पाई है, ऐसे निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार नगर परिषद खिरकिया में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया एवं नगर परिषद टिमरनी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी को प्रशासक नियुक्त किया गया है। प्रशासकों की नियुक्ति निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से आम निर्वाचन सम्पन्न होने व नई नगर परिषद द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक समस्त शक्तियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये की गई है।