शौर्या दल सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित ग्राम स्तर एवं वार्ड स्तर पर महिला हिंसा एवं छेड़छाड़ की रोकथाम करेंगी ‘‘रेवा सखी’’
हरदा कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदा में परियोजना स्तर पर शौर्यादल का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हरदा श्री संजय त्रिपाठी, समाजसेविका श्रीमति अनीता अग्रवाल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास हरदा सुश्री प्रीति साहू, परियोजना अधिकारी हरदा शहरी श्रीमति कुमुद मदनकर एवं हरदा ग्रामीण 01 एवं सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा गौर एवं अन्य उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में शौर्या दल के सदस्य एवं ग्राम स्तर पर तथा वार्ड स्तर पर चयनित 02 बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के निर्देश अनुसार चयनित बालिकाओं को रेवा सखी के नाम से संबोधित किया जायेगा। ये बालिकाऐं ग्राम स्तर पर महिला हिंसा एवं छेडछाड की रोकथाम करेंगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास एवं सहायक संचालक सुश्री प्रीति साहू द्वारा सदस्यों को बताया कि शौर्या दल ग्राम एवं वार्ड स्तर पर गठित किया गया है, जिसमें कुल 10 सदस्य है एवं जिला स्तर पर एक महिला सुरक्षा समिति का गठन भी की गई है, जिसमें जिले की महिला अधिकारियों को शामिल किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी द्वारा सदस्यों को सुश्री प्रीति साहू 7000522648, सुश्री सुचिता इक्का 9424366557 कार्यालय नम्बर 07577224817 आदि के दूरभाष नम्बर उपलब्ध कराये गये।
परियोजना अधिकारी श्रीमति कुमुद मदनकर द्वारा शौर्या दल के प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं एवं बच्चों से संबंधी मुद्दो पर जन सामान्य को संवेदनशील बनाना, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिये समाज को जागरूक करना, सामाजिक कुरीतियां जैसे बाल विवाह, दहेज बालिका भेदभाव, अनैतिक व्यापार आदि को कम करना, महिला एवं बालिकाओं से संबंधित मुद्दो को प्राथमिकता से सामुदायिक सहभागिता से निराकृत करना शौर्या दल का प्रमुख उद्देश्य है।
अंत में समाज सेविका श्रीमति अनीता अग्रवाल द्वारा सभी बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा पर जानकारी दी। उन्होने बताया कि जरूरत पढने पर टोल फ्री नम्बर पुलिस डायल 100, महिला हेल्प लाइन 1090, चाइल्ड लाइन 1098 आदि की सहायता ले। प्रशिक्षण में कुल 90 बालिका एवं युवतियां उपस्थित रही । आज 02 बालिकाओं का सम्मान रन्हाई में कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया। प्रशिक्षण प्रत्येक विकासखंण्ड पर आयोजित होगा।