में 13 से 15 जनवरी तक भुआणा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।

 13 से 15 जनवरी तक भुआणा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।


  प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा की अध्यक्षता में आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले भुआणा उत्सव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर उत्सव के लिये सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों, स्थानीय संस्कृति, भोजन आदि को बढ़ावा दिया जाये। खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी एवं खो-खो जैसे स्थानीय खेलों को रखा जाये। प्राप्त सुझावों के आधार पर उन्होने कहा कि भुआणा उत्सव में लाईट एंड साउण्ड शो तथा एयरो मॉडलिंग शो रखने का प्रयास किया जायेगा। उत्सव से पहले इस संबंध में और एक बैठक आयोजित की जायेगी।


    उल्लेखनीय है कि जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के तत्वाधान में 13 से 15 जनवरी तक भुआणा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। हरदा जिले की सांस्कृतिक परम्परा को रेखांकित करते हुए उत्सव को मनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। इस उत्सव में तीन दिन तक मेले के आयोजन के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कृषक संगोष्ठी, भजन कार्यक्रम, बाईक रैली जैसे आयोजन भी होंगे।


    बैठक में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप


Popular posts from this blog