महिला एवं बालिकाओं की शिकायत सुनी जा सके एवं उनकी सहायता की जा सके।

 


हिला एवं बालिकाओं की शिकायत सुनी जा सके एवं उनकी सहायता की जा सके।


जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य के संबंध में कार्य करने एवं वातावरण बनाने हेतु शौर्या दल प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय सेमिनार एवं बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में किया गया।। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि जिले में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इस हेतु जिला स्तर पर हम विशेष कार्य करने जा रहे है, जिसमें शासकीय विभाग में शामिल सभी महिला अधिकारी एवं एनजीओ तथा शौर्या दल की दो जागरूक एवं एक्टिव बालिकाओं का एक नेटवर्क बनाया जा रहा है। साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा जहाँ पर सभी प्रकार की महिला एवं बालिकाओं की शिकायत सुनी जा सके एवं उनकी सहायता की जा सके। ग्राम एवं वार्ड स्तर पर कार्य करने वाली इन बालिकाओं को विशेष नाम दिया जायेगा तथा इनकी एक विशेष पहचान होगी। 


    अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने बताया कि महिलाओं की सहायता के लिये जिले में एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जायेगी, जिसका नोडल अधिकारी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री प्रीति साहू को बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07577-225973 एवं मोबाईल नम्बर 7000522648 है। 


    जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम में गठित शौर्या दल सदस्यों में से ऐसी दो बालिकाओं एवं महिलाओं को शामिल किया जा रहा है, जो महिला हिंसा एवं महिला सुरक्षा के कार्य को आसानी से सम्पादित कर सके एवं जिला प्रशासन तक महिला की समस्या को पहुँचाकर समस्या का हल कर सके, इन बालिकाओं को प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा एवं जिला स्तर पर इन बालिकाओं का प्रशिक्षण भुवाणा उत्सव के दौरान 15 जनवरी को किया जायेगा। यह अभियान अपर कलेक्टर के नेतृत्व में जिला स्तर पर संचालित होगा। 


    प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती सुचिता एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थाई आश्रय, पुलिस डेस्क, विधिक सहायता, चिकित्सा एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु वन स्टॉप सेंटर सखी केन्द्र अगस्त 2018 से स्थापित किया गया है। वन स्टॉप सेन्टर का उद्देश्य एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदाय करना। पीड़ित महिला एवं बालिका को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुविधायें उपलब्ध करना, जैसे-चिकित्सा, विधिक, मनौवैज्ञानिक परामर्श आदि। 


    उन्होने बताया कि वन स्टॉप सेंटर हरदा का कार्यालय 11 नवंबर से बागवान पैलेस के सामने, वार्ड 32 के गली नं.-02 के प्रथम भवन द्वितीय तल पर स्थित है। कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07577-224817 तथा मोबाईल नं. 9424366557 है। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिये यह चौबीस घण्टे सेवा उपलब्ध कराता है। 


    बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog