किशोर कुमार पुरस्कार

0किशोर कुमार पुरस्कार


     राज्य शासन द्वारा स्थापित किशोर कुमार पुरस्कारकिशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये सिनेमा संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के सक्रिय युवा गायक/गायिकाओं से 20 जनवरी 2020 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इस पुरस्कार में एक लाख रूपये तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। इच्छुक कलाकार उस्ताद अलाउद्दीन खां एवं संगीत कला अकादमी कार्यालय में कार्य दिवसों में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं अथवा अकादमी की वेबसाइट www.khajurahodancefestival.com से फार्म, नियम और शर्तें डाउनलोड कर सकते हैं।


 


Popular posts from this blog