किसान भाइयों की मांग पर खरीदी की तिथी 27 दिसम्बर तक बढ़ाई जाती है।

किसान भाइयों की मांग पर खरीदी की तिथी 27 दिसम्बर तक बढ़ाई जाती है।


   खाद्य, नागरीक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है किसान भाइयों की माँग पर समर्थन मूल्य पर मोटा-अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की उपार्जन की तिथि बढ़ाई गई है। अब प्रदेश में पंजीयन केन्द्रों पर यह खरीदी 27 दिसम्बर 2019 तक की जाएगी।


    मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पूर्व में मोटा-अनाज खरीदी की तिथी 8 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक निर्धारित की गई थी। किन्तु प्रदेश में निरंतर वर्ष होने से ज्वार एवं बाजरा में नमी का अंश बना रहा है। इस कारण उक्त अवधि में लक्ष्य अनुसार खरीदी कार्य नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की मांग पर खरीदी की तिथी 27 दिसम्बर तक बढ़ाई जाती है।


(0 days ago)


Popular posts from this blog