कलेक्टर पहुँचे रन्हाई कला एवं पानतलाई स्कूली बच्चों को भुआणा उत्सव के लिये किया आमंत्रित
हरदा कलेक्टर श्री विश्वनाथन आज शासकीय हाई स्कूल रन्हाईकला एवं पानतलाई पहुँचे। वहाँ उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भुआणा उत्सव की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होने बच्चों को भुआणा उत्सव के आमंत्रण पत्र एवं टॉफी वितरित की। उन्होने बच्चों से परिवार के साथ भुआणा उत्सव में सम्मिलित होने के लिये कहा। उन्होने पालकों से अनुरोध किया है कि 29 या 30 दिसम्बर को अपने बच्चों के साथ शाला में एक मुट्ठी (मूंग दाल, चावल) भेजकर अपनी सहमति प्रदान करें। उन्होने शिक्षकों को निर्देशित किया कि स्कूल में एक पात्र रखवायें जिसमें बच्चों द्वारा लाये गये दाल चावल एकत्रित किया जा सके। उन्होने बताया कि इस तरह एकत्रित किये गये दाल चावल से खिचड़ी तैयार भुआणा के उत्सव के दौरान समरसता खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भुआणा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 13 जनवरी से 15 जनवरी 2020 तक तीन दिवसीय भुआणा उत्सव का आयोजन नर्मदा मंदिर प्रांगण हंडिया में किया जा रहा है। इसमें सांस्कृतिक, खेलकूद, अन्य रोचक साहसिक गतिविधियों का प्रदर्शन एवं भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता त्रिपाठी, डीपीसी श्री रमाशंकर तिवारी, सरपंच श्री राजेश दुबले एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहें।