कार्य संतोषजनक नहीं है।
कार्य संतोषजनक नहीं है।
कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में शासन के निर्देशानुसार कराये जा रहे बीपीएल सत्यापन कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें तथा कार्य में तेजी लायें। उन्होने सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य संतोषजनक नहीं है। उन्होने सीईओ जनपद एवं सीएमओ को प्राथमिकता से सत्यापन कार्य कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी शिकायत को फोर्स क्लोज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता मांगी गई सेवा के लिये अपात्र है अथवा इस संबंध में न्यायालय में प्रकरण लंबित है। अन्य मामलों में फोर्स क्लोज न करें। उन्होने संतुष्टी के साथ निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान पाया गया कि नौ अधिकारियों की चौदह शिकायतें नॉन अटेन्डेन्ट है। कलेक्टर ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा नोटिस का संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होने लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के अंतर्गत एक-एक आवेदन समय सीमा से बाहर होने पर तहसीलदार खिरकिया एवं तहसीलदार टिमरनी पर पेनल्टी प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया सभी अधिकारी भुआणा उत्सव के अंतर्गत सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।