इंदिरा गाँधी ने माँ दुर्गा का रूप धारण किया

.


इंदिरा गाँधी ने माँ दुर्गा का रूप धारण किया


इंदिरा गांधी का 'प्रचंड' रूप


पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के कारण इंदिरा गांधी के समय में एक बड़ी संख्या में पूर्वी पाकिस्तान से शरणार्थी भारत में आ चुके थे, जिन्हें भारत में पड़ोसी होने के नाते सुविधाएं दी जा रही थीं. यह पाकिस्तान को बिलकुल गवांंरा नहीं था. शरणार्थियों के आने से भारत पर दबाव बढ़ता ही जा रहा था. यहां तक कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की धमकियां देना तक शुरु कर दिया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सारी कोशिशें की, ताकि कोई हल निकल आए और शरणार्थी वापस घरों को लौट जाएं, पर यह नहीं हो सका. फिर वही हुआ जिसका डर था. पूर्वी पाकिस्तान के लोगों ने अपने विरोध को बड़ा कर दिया. उन्होंने अपनी एक सेना बनाकर पश्चिमी पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसे पाकिस्तान ने भारत समर्थित युद्ध माना. उनका मानना था कि भारत की शह पर उनका विरोध हो रहा है, इसलिए अपनी खुन्नस निकालने के लिए पाकिस्तान ने 3 दिसंबर 1971 को भारत पर हमला कर दिया. ऐसे में इंदिरा गाँधी ने माँ दुर्गा का रूप धारण किया और तमाम अंतर्राष्ट्रीय दबावों को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की घोषणा कर दी.




 



Popular posts from this blog