गौशालाओ का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है।
गौशालाओ का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने शुक्रवार को केसला में नवनिर्मित गौशाला पहुँचे। कलेक्टर ने गौशाला में भूसा शेड, बछडा शेड, चौकीदार कक्ष का निरीक्षण किया। गौशाला के लिए 5 एकड़ क्षेत्र में चारागाह विकास आदि कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गौशाला पहुँचमार्ग के लिए शीघ्र सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक एमएल छारी, सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, एसडीएम इटारसी हरेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने नवनिर्मित गौशाला का शीघ्र ही लोकार्पण करने के निर्देश दिये। यहॉ यह उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 14 गौशालाओ का निर्माण किया जाना है। दिसम्बर माह अंत तक सभी गौशालाओ का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है।