आमजन को न्याय के यादगार के रूप मे जिला व सत्र न्यायालय परिसर हरदा में ‘‘न्याय पौधों’’ का निशुल्क वितरण किया गया

आमजन को न्याय के यादगार के रूप मे जिला व सत्र न्यायालय परिसर हरदा में ''न्याय पौधों'' का निशुल्क वितरण किया गय


    वृक्षो का मनुष्य जीवन के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक अभिन्न रिश्ता है. मनुष्य द्वारा छोड़े गए स्वास (कार्बन डाई आक्साईड) वृक्षों के लिए तथा वृक्षों द्वारा कार्बन डाई आक्साईड को ऑक्सीजन में परिवर्तित किया जाता है, जो मनुष्य के लिए जीवनदायी होता है। इसी महत्व को समझते हुए तथा आमजन को जोड़ते हुए सामान्य वन मंडल हरदा एवं जिला एवं सत्र न्यायलय हरदा द्वारा संयुक्त रूप से ''न्याय पौधों'' का निःशुल्क वितरण हर वर्ष किया जाता है। ये प्रयास न्याय प्राप्त करने के लिये लड़ने वाले आमजन को भी उनके न्याय की जीवन भर याद दिलाते रहते है।


    वितरण किए गए पौधों मे औषधिय पौधे जैसे हर्रा, बहेड़ा, आमला इत्यादि शामिल हैं तथा फलदार पौधे जैसे जामुन, अमरूद, आम इत्यादि शामिल है। इस औद्योगिक युग मे धरती को हरा भरा बनाए रखने मे वन विभाग सतत प्रयासरत


Popular posts from this blog