5000/-पाँच हजार रूपये इनाम
5000/-पाँच हजार रूपये इनाम
थाना हरदा अंतर्गत 14 अप्रैल 2017 को फरियादी हुकुमचन्द जाट पिता छितर जाट, उम्र 33 साल निवासी ग्राम बेड़ी, थाना हंडिया हाल विक्की मेडिकल के पीछे प्रताप कालोनी हरदा ने रिपोर्ट की कि आरोपी अरूण जाट पिता दालूराम जाट, निवासी ग्राम कोटलाखेड़ी तहसील महेश्वर जिला खरगोन हाल आयकर भवन के पास हरदा फरियादी के साथ काम करता था फरियादी द्वारा पैसे और सामान रखने को दिये गये थे जैसे एच.डी.एफ.सी बैंक खातों की दो चेक बुक, जिसमें पाँच-छः चैक हस्ताक्षर किये हुए एवं बांकी कोरे थे, मोटर सायकल टीवीएस कम्पनी की, मिक्सर मशीन, सेंटिंग की प्लेटे एवं पचास हजार रूपये की राशि नगद उसके पास थी। सभी सामान उसकी जवाबदारी में रखा था जो तकरीबन दो वर्षो से फरियादी के साथ काम कर रहा था लेकिन कुछ समय से किसी अन्य ठेकेदार के सम्पर्क में आकर अलग से ठेकेदारी करने लगा था, जब फरियादी ने पैसे, सामान एवं चैक बुक रजिस्टर वापस मांगा तो आरोपी द्वारा हिलाहवाला किया गया। हाल ही में फरियादी को सोनकच्छ से चैक बाबत सूचना पत्र मिला है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी अरूण पिता दालूराम जाट द्वारा फरियादी द्वारा दिये गये चैकों एवं मोटरसायकल का दुरूपयोग किया जा रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 349/17 धारा 406 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतारसी के हर संभव प्रयास किये गये एवं हर संभावित स्थानों पर तलाश की गई किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा श्री भगवतसिंह बिरदे ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आरोपी आरोपी अरूण जाट पिता दालूराम जाट, निवासी ग्राम कोटलाखेड़ी तहसील महेश्वर जिला खरगोन हाल आयकर भवन के पास हरदा की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 5000/- पाँच हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति आरोपी की तलाश व आरोपी को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 5000/-पाँच हजार रूपये इनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।