1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा।
1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विजय दिवस 16 दिसम्बर सोमवार को शासकीय नवीन हाई स्कूल नगर पालिका हरदा (अन्नापुरा) में दोपहर 3 बजे से मनाया जाएगा। विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश के वाचन होगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी तथा लघु फिल्मों का प्रसारण किया जावेगा। इस मौके पर 1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा।