1971 का युद्ध भारत के सैन्य इतिहास की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण उपलब्धी
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय अन्नापुरा शाला हरदा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1971 का युद्ध भारत के सैन्य इतिहास की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण उपलब्धी है। चैदह दिन में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश का निर्माण हुआ। उन्होने कहा कि यह तत्कालिन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम था कि अमेरिका जैसी महाशक्ति के दबाव में भारत पिछे नहीं हटा। पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होने कहा कि आज की बालिकाओं को श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में कहा कि गांधीजी हरदा शहर में पधारे थे, यहाँ के हर व्यक्ति को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा द्वारा अन्नापुरा स्कुल प्रांगण में गांधीजी की हरदा यात्रा की याद में बनाई गई बापू कुटी में पुस्तकालय विकसित करने के लिये जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से दो लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा द्वारा विजय दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता के लिये मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया।
कार्यक्रम में हरदा के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री श्याम साकल्ले द्वारा भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को दिल्ली से जिनेवा तक गांधीजी के संदेश को प्रसारित करने के लिये निकाली गई ''जय जगत यात्रा'' के नेतृत्व कर्ता श्री राजगोपाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री शर्मा एवं अन्य अतिथियों द्वारा 1971 के युद्ध भाग लेने वाले जिले के सैनिकों श्री योगेश्वर कृष्णा भार्गव एवं सालिग्राम पठारिया को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा 1971 के युद्ध तथा गांधीजी की मध्यप्रदेश यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका अवलोकन प्रभारी मंत्री श्री शर्मा एवं अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा स्कुल प्रांगण में स्थित बापू कुटी का अवलोकन भी किया गया। कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग द्वारा 1971 के युद्ध पर आधारित डाक्युमेन्ट्री फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव, पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने सहित अधिकारीगण, स्थानिय जनप्रतिनिधिगण, स्कुली छात्र-छात्राएं एवं नागरिक उपस्थित रहे।