14 रेत खदानो की ई टी पी चालू

14 रेत खदानो की ई टी पी चालू


  जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया कि जिला होशंगाबाद में मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के ठेकेदार मेसर्स माखन मिनेरल्स एल एल पी के पक्ष में ग्राम पवारखेड़ा तहसील बाबई जिला होशंगाबाद के खसरा नं 1/1 रकबा 17.000 हेक्टेयर अवधि दिनांक 31.03.2020 तक के लिए स्वीकृति है।उक्त रेत खदान में समस्त औपचारिकता पूर्ण होने के उपरांत रेत खनिज के परिवहन हेतु ई पोर्टल चालू किया गया है।वर्तमान में जिले में मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के ठेकेदारों की 14 रेत खदानो की ई टी पी चालू है,जिनसे रेत खनिज का विक्रय कार्य किया जा रहा है। 


Popular posts from this blog