Posts

Showing posts from December, 2019

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगी पूर्व सैनिकों की टुकड़ी प्रतिभागियों का 2 जनवरी को चयन

हरदा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 की मुख्य परेड में इस वर्ष भी भूतपूर्व सैनिकों की टुकड़ी सम्मिलित होगी। संचालक सैनिक कल्याण ने बताया कि परेड में भाग लेने वाली सैन्य टुकड़ी के लिए स्वस्थ एवं सक्षम भूतपूर्व सैनिकों का चयन 2 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक स्थानीय सैनिक विश्राम गृह बाणगंगा भोपाल में किया जायेगा।    कर्नल अश्वनी कुमार ने गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने के इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों से अपनी डिस्चार्ज बुक तथा पहचान-पत्र के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित के लिये कहा है।

कलेक्टर पहुँचे रन्हाई कला एवं पानतलाई स्कूली बच्चों को भुआणा उत्सव के लिये किया आमंत्रित

हरदा कलेक्टर श्री विश्वनाथन आज शासकीय हाई स्कूल रन्हाईकला एवं पानतलाई पहुँचे। वहाँ उन्होने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए भुआणा उत्सव की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होने बच्चों को भुआणा उत्सव के आमंत्रण पत्र एवं टॉफी वितरित की। उन्होने बच्चों से परिवार के साथ भुआणा उत्सव में सम्मिलित होने के लिये कहा। उन्होने पालकों से अनुरोध किया है कि 29 या 30 दिसम्बर को अपने बच्चों के साथ शाला में एक मुट्ठी (मूंग दाल, चावल) भेजकर अपनी सहमति प्रदान करें। उन्होने शिक्षकों को निर्देशित किया कि स्कूल में एक पात्र रखवायें जिसमें बच्चों द्वारा लाये गये दाल चावल एकत्रित किया जा सके। उन्होने बताया कि इस तरह एकत्रित किये गये दाल चावल से खिचड़ी तैयार भुआणा के उत्सव के दौरान समरसता खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।    अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भुआणा उत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 13 जनवरी से 15 जनवरी 2020 तक तीन दिवसीय भुआणा उत्सव का आयोजन नर्मदा मंदिर प्रांगण हंडिया में किया जा रहा है। इसमें सांस्कृतिक, खेलकूद, अन्य रोचक साहसिक गतिविधियो...

शौर्या दल सदस्यों का प्रशिक्षण हुआ आयोजित ग्राम स्तर एवं वार्ड स्तर पर महिला हिंसा एवं छेड़छाड़ की रोकथाम करेंगी ‘‘रेवा सखी’’

हरदा कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदा में परियोजना स्तर पर शौर्यादल का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास हरदा श्री संजय त्रिपाठी, समाजसेविका श्रीमति अनीता अग्रवाल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास हरदा सुश्री प्रीति साहू, परियोजना अधिकारी हरदा शहरी श्रीमति कुमुद मदनकर एवं हरदा ग्रामीण 01 एवं सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा गौर एवं अन्य उपस्थित रहे।    प्रशिक्षण में शौर्या दल के सदस्य एवं ग्राम स्तर पर तथा वार्ड स्तर पर चयनित 02 बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन के निर्देश अनुसार चयनित बालिकाओं को रेवा सखी के नाम से संबोधित किया जायेगा। ये बालिकाऐं ग्राम स्तर पर महिला हिंसा एवं छेडछाड की रोकथाम करेंगी।    जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास एवं सहायक संचालक सुश्री प्रीति साहू द्वारा सदस्यों को बताया कि शौर्या दल ग्राम एवं वार्ड स्तर पर गठित किया गया है, जिसमें कुल 10 सदस्य है एवं जिला स्तर पर एक महिला सुरक्षा समिति का गठन भी की गई है, जिसमें जिले की महिला अधिकारियों को शामिल किया...

नि:शुल्क प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप चार बालिकाएँ कांस्टेबल के पद पर चयनित हुई है।

0 नि:शुल्क प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप चार बालिकाएँ कांस्टेबल के पद पर चयनित हुई है।    परियोजना अधिकारी श्रीमती वंदनवाला सिंह द्वारा आज बाल गृह भवन बायपास चौराहा, इन्दौर रोड़ हरदा में उपस्थित बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई गई। श्रीमती वंदनवाला सिंह द्वारा कहा गया कि प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों की बराबर भागीदारी किसी भी क्षेत्र में बालिकाएं बेटों से कम नहीं है। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्री आशीष विश्वकर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।    शौर्या दल सदस्य श्री नितिन जोशी द्वारा बेटी बचाओ अभियान अंतर्गत संचालित कक्षा महिला सशक्त वाहिनी के पुस्तकालय हेतु दो पुस्तक दान दी ताकि गरीब बालिकाएँ आसानी से पढ़ सके व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान सफल हो सके।    उल्लेखनिय है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग हरदा द्वारा सशक्त वाहिनी अभियान के अंतर्गत बालिकाओं एवं युवतियों को पुलिस भर्ती के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस नि:शुल्क प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप चार बालिकाएँ कांस्टेबल के पद पर चयनित हुई है। बालिकाओं को ...

किसान अपनी उपज व्यापारी को सीधे ऑनलाइन बेच सकेंगे।

              बिचौलियों के लिये कोई स्थान नहीं है। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि प्रदेश में किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य दिलवाने के लिए "एग्री व्यापार" एप तैयार किया गया है। इसके माध्यम से किसान अपनी उपज व्यापारी को सीधे ऑनलाइन बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा बनाए गए इस एप पर अभी तक15 हजार 27 किसान, 221 विपणन समितियां, 4 कमोडिटी एक्सचेंज तथा 40 डायरेक्ट बायर्स "एग्री व्यापार एप" पर अपना पंजीयन करवा चुके हैं।    मंत्री डॉ. सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग किसानों को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता की खाद-बीज उपलब्ध करवाने के साथ उन्हें फसल का अधिकतम मूल्य दिलवाने के लिये कृतसंकल्पित है। इसके लिए "एग्री व्यापार" एप के माध्यम से एक डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस डिजीटल प्लेटफार्म पर किसानों के साथ ही देश-विदेश के व्यापारी एवं उपभोक्ता भी जुड़ रहे हैं। इस एप पर किसानों की उपज के व्यापक प्रदर्शन के साथ ही ग्राहक की पसंद एवं कस्टमर फीड बैक की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। "एग्री व्य...

तराना-ए-बिस्मिल बला से हमको लटकाए अगर सरकार फांसी से, लटकते आए अक्सर पैकरे-ईसार फांसी से। लबे-दम भी न खोली ज़ालिमों ने हथकड़ी मेरी, तमन्ना थी कि करता मैं लिपटकर प्यार फांसी से। खुली है मुझको लेने के लिए आग़ोशे आज़ादी, ख़ुशी है, हो गया महबूब का दीदार फांसी से। कभी ओ बेख़बर तहरीके़-आज़ादी भी रुकती है? बढ़ा करती है उसकी तेज़ी-ए-रफ़्तार फांसी से। यहां तक सरफ़रोशाने-वतन बढ़ जाएंगे क़ातिल, कि लटकाने पड़ेंगे नित मुझे दो-चार फांसी

  तराना-ए-बिस्मिल   बला से हमको लटकाए अगर सरकार फांसी से, लटकते आए अक्सर पैकरे-ईसार फांसी से।   लबे-दम भी न खोली ज़ालिमों ने हथकड़ी मेरी, तमन्ना थी कि करता मैं लिपटकर प्यार फांसी से।   खुली है मुझको लेने के लिए आग़ोशे आज़ादी, ख़ुशी है, हो गया महबूब का दीदार फांसी से।   कभी ओ बेख़बर तहरीके़-आज़ादी भी रुकती है? बढ़ा करती है उसकी तेज़ी-ए-रफ़्तार फांसी से।   यहां तक सरफ़रोशाने-वतन बढ़ जाएंगे क़ातिल, कि लटकाने पड़ेंगे नित मुझे दो-चार फांसी 

महिला एवं बालिकाओं की शिकायत सुनी जा सके एवं उनकी सहायता की जा सके।

  म हिला एवं बालिकाओं की शिकायत सुनी जा सके एवं उनकी सहायता की जा सके। जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा व स्वास्थ्य के संबंध में कार्य करने एवं वातावरण बनाने हेतु शौर्या दल प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय सेमिनार एवं बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में किया गया।। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने कहा कि जिले में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है । इस हेतु जिला स्तर पर हम विशेष कार्य करने जा रहे है, जिसमें शासकीय विभाग में शामिल सभी महिला अधिकारी एवं एनजीओ तथा शौर्या दल की दो जागरूक एवं एक्टिव बालिकाओं का एक नेटवर्क बनाया जा रहा है। साथ ही एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा जहाँ पर सभी प्रकार की महिला एवं बालिकाओं की शिकायत सुनी जा सके एवं उनकी सहायता की जा सके। ग्राम एवं वार्ड स्तर पर कार्य करने वाली इन बालिकाओं को विशेष नाम दिया जायेगा तथा इनकी एक विशेष पहचान होगी।      अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने बताया कि महिलाओं की सहायता के लिये जिले में एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाये...

कृषक बंधु 20 दिसम्बर 2019 शुक्रवार को अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावें

कृषक बंधु 20 दिसम्बर 2019 शुक्रवार को अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावे     सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने बताया कि मण्डी बोर्ड द्वारा मण्डी अनुज्ञप्ति फीस में वृद्धि किये जाने पर विरोध स्वरूप अनाज तिलहन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन महासंघ के आव्हान पर ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन हरदा द्वारा 20 दिसम्बर 2019 शुक्रवार को एक दिन की मण्डी नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने की सूचना दी गई है। कृषक बंधु 20 दिसम्बर 2019 शुक्रवार को अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लावें। 21 दिसम्बर शनिवार को मण्डी का नीलामी कार्य जारी रहेगा।

'मुझे गर्व महसूस होता है कि अपने देश की आजादी के लिए फांसी के तख्ते पर झूलने वाला मैं पहला मुस्लिम हूं।' 

    ' मुझे गर्व महसूस होता है कि अपने देश की आजादी के लिए फांसी के तख्ते पर झूलने वाला मैं पहला मुस्लिम हूं।'  😒काकोरी कांड में राम प्रसाद बिस्मिल के साथ अशफाकुल्ला खां ने भी अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए दोनों दोस्त को एक साथ फांसी दी गई थी।   भारत की आजादी के लिए लड़ रहे क्रांतिकारियों का मानना था कि हथियार के दम पर ही भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया जा सकता है। इसी मकसद से हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी नाम के सशस्त्र संगठन की स्थापना महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में की गई थी। राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में ही अंग्रेजों के सरकारी खजाने को लूटने की योजना बनाई गई और काकोरी में उसे अंजाम दिया गया। इसमें राम प्रसाद बिस्मिल के अलावा अहम भूमिका निभाने वाले में अशफाकुल्ला खां शामिल थे। काकोरी कांड के मामले में राम प्रसाद बिस्मिल के साथ अशफाकुल्ला खां को भी फांसी दी गई थी। आज ही के दिन यानी 19 दिसंबर, 1927 को उनको फांसी की सजा दी गई थी। आइए आज इस मौके पर अशफाकुल्ला खां से जुड़ीं खास बातें जानते हैं...      अशफाकुल्ला खां का जन्म ...

काकोरी कांड के मामले में राम प्रसाद बिस्मिल के साथ अशफाकुल्ला खां को भी फांसी दी गई थी। आज ही के दिन यानी 19 दिसंबर, 1927

काकोरी कांड के मामले में राम प्रसाद बिस्मिल के साथ अशफाकुल्ला खां को भी फांसी दी गई थी। आज ही के दिन यानी 19 दिसंबर, 1927

सरकार के काम की गवाह है मध्यप्रदेश की जनता : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

    डॉ. मनमोहन सिंह ने रोडमैप को सूक्ष्म और वृहद स्तर पर अर्थ-व्यवस्था को आगे बढ़ाकर रोजगार उत्पन्न करने के प्रयासों पर फोकस करने की सराहना की।श्री कमल नाथ के विचारों में स्पष्ट दिखता है विकास का संकल्प😒   😒😒😒भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने आज यहाँ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तैयार "विजन टू डिलीवरी रोड मैप 2020-25" दस्तावेज का विमोचन करते हुए इसे मध्यप्रदेश की जनता की आकांक्षाओं और प्राथमिकताओं का दस्तावेज बताया। उन्होंने प्रदेश की त्वरित आर्थिक समृद्धि और विकास के लक्ष्यों को पूरा करने में विचारों की स्पष्टता और प्रतिबद्धता के लिए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की प्रशंसा की। डॉ. सिंह ने लोगों के आर्थिक विकास और समृद्धि लाने के लिए एक साल के कम समय में उठाए गए कदमों के लिए बधाई दी। मुख्य रूप से उद्योग के साथ मिलकर रोजगार के नये अवसरों का निर्माण करने की सराहना की।  सुस्पष्ट दृष्टि-पत्र     डॉ. मनमोहन सिंह ने रोडमैप को सूक्ष्म और वृहद स्तर पर अर्थ-व्यवस्था को आगे बढ़ाकर रोजगार उत्पन्न करने के प्रयासों पर फोकस करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास...

कार्य संतोषजनक नहीं है।

कार्य संतोषजनक नहीं है।     कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्रों में शासन के निर्देशानुसार कराये जा रहे बीपीएल सत्यापन कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें तथा कार्य में तेजी लायें। उन्होने सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य संतोषजनक नहीं है। उन्होने सीईओ जनपद एवं सीएमओ को प्राथमिकता से सत्यापन कार्य कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी शिकायत को फोर्स क्लोज करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता मांगी गई सेवा के लिये अपात्र है अथवा इस संबंध में न्यायालय में प्रकरण लंबित है। अन्य मामलों में फोर्स क्लोज न करें। उन्होने संतुष्टी के साथ निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान पाया गया कि नौ अधिकारियों की चौदह शिकायतें नॉन अटेन्डेन्ट है। कलेक्टर ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा नोटिस का संतोषजनक जवाब प्राप्त न होने पर तीन दिन का वेतन...

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान

  शुद्ध के लिये युद्ध      खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शुद्ध के लिये युद्ध अभियान अंतर्गत लिये गये नमुने, न्यायालय में दायर प्रकरण तथा निर्णित प्रकरण एवं शासकीय संस्थाओं के खाद्य लायसेंस आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग से संबंधित खाद्य व्यवसायियों का खाद्य पंजीयन कराएं। उन्होने आबकारी विभाग को शराब विक्रेताओं, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को राशन दुकाने, जिला पंचायत एवं शिक्षा विभाग को स्वयं सहायता समूह, महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी केन्द्र, आदिम जाति कल्याण विभाग को छात्रावासों का पंजीयन कराने के निर्देश दिये है। बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे.पी. लोवंशी ने बताया कि 1 जुलाई से 30 नवम्बर तक जिले में कुल 135 खाद्य पदार्थो के नमुने लिये गये, जिनमें 19 दुध के, 4 मावा के, 3 पनीर के, 22 घी के, 10 अन्य दुग्ध उत्पादों के तथा 77 अन्य खाद्य पदार्थो के नमुने शामिल ...

5000/-पाँच हजार रूपये इनाम

5000/-पाँच हजार रूपये इनाम     थाना हरदा अंतर्गत 14 अप्रैल 2017 को फरियादी हुकुमचन्द जाट पिता छितर जाट, उम्र 33 साल निवासी ग्राम बेड़ी, थाना हंडिया हाल विक्की मेडिकल के पीछे प्रताप कालोनी हरदा ने रिपोर्ट की कि आरोपी अरूण जाट पिता दालूराम जाट, निवासी ग्राम कोटलाखेड़ी तहसील महेश्वर जिला खरगोन हाल आयकर भवन के पास हरदा फरियादी के साथ काम करता था फरियादी द्वारा पैसे और सामान रखने को दिये गये थे जैसे एच.डी.एफ.सी बैंक खातों की दो चेक बुक, जिसमें पाँच-छः चैक हस्ताक्षर किये हुए एवं बांकी कोरे थे, मोटर सायकल टीवीएस कम्पनी की, मिक्सर मशीन, सेंटिंग की प्लेटे एवं पचास हजार रूपये की राशि नगद उसके पास थी। सभी सामान उसकी जवाबदारी में रखा था जो तकरीबन दो वर्षो से फरियादी के साथ काम कर रहा था लेकिन कुछ समय से किसी अन्य ठेकेदार के सम्पर्क में आकर अलग से ठेकेदारी करने लगा था, जब फरियादी ने पैसे, सामान एवं चैक बुक रजिस्टर वापस मांगा तो आरोपी द्वारा हिलाहवाला किया गया। हाल ही में फरियादी को सोनकच्छ से चैक बाबत सूचना पत्र मिला है। इससे यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी अरूण पिता दालूराम जाट द्वारा फरियादी द्व...

जनसुनवाई में 57 आवेदन प्राप्त हुए

जनसुनवाई में 57 आवेदन प्राप्त हुए       कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव एवं अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न अंचलों से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। सुनवाई में समस्याओं के निराकरण के निर्देश उपस्थित जिला अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में 57 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को

Epaper

Image

Epaper

Image

भारत न पहले कमजोर था और न ही आज कमजोर है। श्री कमल नाथ

भारत न पहले कमजोर था और न ही आज कमजोर है। श्री कमल नाथ     मुख्यमंत्री श्री कमलभारत न पहले कमजोर था और न ही आज कमजोर है। श्री कमल नाथ नाथ ने शौर्य स्मारक में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के विजय दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि भारत न पहले कमजोर था और न ही आज कमजोर है। श्री कमल नाथ ने जनता को विजय दिवस का संदेश जारी करते हुए कहा कि इस अवसर पर हम सब को यह याद रखना चाहिए कि सभी नागरिकों को, चाहे वे किसी भी मजहब, जाति अथवा पंथ को मानने वाले हों, सबका यह कर्तव्य है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाएँ। अपने शहीदों का गुणगान करें। मुख्यमंत्री ने नागरिकों का आह्वान किया है कि हम सब भारत के विकास, खुशहाली और अमन-चैन के लिए मिलकर प्रयास करें।     मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विजय दिवस संदेश में कहा कि 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध एक सैन्य संघर्ष था। यह संघर्ष 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ और 16 दिसंबर को ढाका में पाक सेना के समर्पण के साथ समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इस युद्ध की शुरुआत में पाकिस्तान ने भारत की वायुसेना के 11 स्टेशनों पर हवाई हमले किये। इ...

1971 का युद्ध भारत के सैन्य इतिहास की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण उपलब्धी

Image
   मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय अन्नापुरा शाला हरदा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1971 का युद्ध भारत के सैन्य इतिहास की एक अत्यन्त महत्वपूर्ण उपलब्धी है। चैदह दिन में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश का निर्माण हुआ। उन्होने कहा कि यह तत्कालिन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम था कि अमेरिका जैसी महाशक्ति के दबाव में भारत पिछे नहीं हटा। पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होने कहा कि आज की बालिकाओं को श्रीमती इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के उपलक्ष्य में कहा...

20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है।

 😒 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है।   वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने बताया है कि पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार ने सभी श्रेणी के करदाताओं के लिये कर प्रणाली को सरल और सुगम बना दिया है। जीएसटी सिस्टम में पंजीयन की कार्यवाही अब कम्प्यूटर प्रणाली से की जा रही है। एक जुलाई 2019 से जीएसटी में अनिवार्य पंजीयन के लिये करदाताओं की वार्षिक टर्नओव्हर सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वेट अधिनियम में 2,90,457 पंजीबद्ध करदाता एक जुलाई 2017 को जीएसटी में माइग्रेट हुए थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 4,17,462 हो गई है। अप्रैल 2019 के बाद से अब तक जीएसटी में 41,136 नये पंजीयन जारी किये गये हैं।       मंत्री श्री राठौर ने बताया कि डेढ़ करोड़ तक वार्षिक टर्नओव्हर वाले छोटे निर्माता करदाताओं को कम्पोजिशन की सुविधा का विकल्प दिया गया है, जिसमें उन्हें हिसाब रखने से छूट दी गई है। त्रैमासिक कर चुकाने और वार्षिक विवरणी की सुविधा देने के लिये जीएसटी के नियमों में आवश्यक संशोधन किये गये हैं। सभी करदाताओं को प्रतिमाह वापसी के आवेदन प्रस्तुत क...

जिला स्तरीय विजय दौड़ आयोजित की गई।

  जिला स्तरीय विजय दौड़ आयोजित की गई।   मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की विजय के उपलक्ष्य में 16 दिसम्बर को जिले में विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 7:30 बजे जिला स्तरीय विजय दौड़ आयोजित की गई। इस दौड़ को कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे, जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह दौड़ घण्टा घर से प्रारम्भ होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुई। विजय दौड़ में अधिकारीगण, स्थानीयजन प्रतिनिधिगण सहित खिलाड़ी एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए।

में 13 से 15 जनवरी तक भुआणा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।

 13 से 15 जनवरी तक भुआणा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।   प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा की अध्यक्षता में आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाले भुआणा उत्सव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर उत्सव के लिये सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों, स्थानीय संस्कृति, भोजन आदि को बढ़ावा दिया जाये। खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी एवं खो-खो जैसे स्थानीय खेलों को रखा जाये। प्राप्त सुझावों के आधार पर उन्होने कहा कि भुआणा उत्सव में लाईट एंड साउण्ड शो तथा एयरो मॉडलिंग शो रखने का प्रयास किया जायेगा। उत्सव से पहले इस संबंध में और एक बैठक आयोजित की जायेगी।     उल्लेखनीय है कि जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के तत्वाधान में 13 से 15 जनवरी तक भुआणा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। हरदा जिले की सांस्कृतिक परम्परा को रे...

Epaper

Image

<no title>

Image

1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

Image
1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा।     मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विजय दिवस 16 दिसम्बर सोमवार को शासकीय नवीन हाई स्कूल नगर पालिका हरदा (अन्नापुरा) में दोपहर 3 बजे से मनाया जाएगा। विधि एवं विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश के वाचन होगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी तथा लघु फिल्मों का प्रसारण किया जावेगा। इस मौके पर 1971 के युद्ध में शामिल रहे सैनिक और उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

विजय दिवस पर आज सुबह 7:30 बजे विजय दिवस दौड़ का आयोजन

विजय दिवस पर आज सुबह 7:30 बजे विजय दिवस दौड़ का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार विजय दिवस पर आज सुबह 7:30 बजे विजय दिवस दौड़ का आयोजन किया जाएगा। दौड़ घण्टा घर से प्रारंभ होकर नेहरू स्टेडियम पर पहुंचेगी, जहाँ दौड़ का समापन किया जाएगा। दौड़ में कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक श्री भगवतसिंह बिरदे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। 

भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब 1971

Image

इंदिरा गाँधी ने माँ दुर्गा का रूप धारण किया

Image
. इंदिरा गाँधी ने माँ दुर्गा का रूप धारण किया इंदिरा गांधी का 'प्रचंड' रूप पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के कारण इंदिरा  गांधी  के समय में एक बड़ी संख्या में पूर्वी पाकिस्तान से शरणार्थी भारत में आ चुके थे, जिन्हें भारत में पड़ोसी होने के नाते सुविधाएं दी जा रही थीं. यह पाकिस्तान को बिलकुल गवांंरा नहीं था. शरणार्थियों के आने से भारत पर दबाव बढ़ता ही जा रहा था. यहां तक कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की धमकियां देना तक शुरु कर दिया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सारी कोशिशें की, ताकि कोई हल निकल आए और शरणार्थी वापस घरों को लौट जाएं, पर यह नहीं हो सका. फिर वही हुआ जिसका डर था. पूर्वी पाकिस्तान के लोगों ने अपने विरोध को बड़ा कर दिया. उन्होंने अपनी एक सेना बनाकर पश्चिमी पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जिसे पाकिस्तान ने भारत समर्थित युद्ध माना. उनका मानना था कि भारत की शह पर उनका विरोध हो रहा है, इसलिए अपनी खुन्नस निकालने के लिए पाकिस्तान ने 3 दिसंबर 1971 को भारत पर हमला कर दिया. ऐसे में इंदिरा गाँधी ने मा...

भारतीय नौसेना का पराक्रम चरम पर था

भारत-पाक के बीच हुआ 1971 का युद्ध स्वतंत्र भारत के इतिहास में हमेशा अमर रहेगा। भारतीय सेना की कमान जनरल मानेक शॉ जैसे अनुभवी व कुशल सेनानायक के हाथ में थी। उन्होंने जीवन में कभी हारना सीखा ही नहीं। उनका नेतृत्व काबिले तारीफ था।  आखिर कब तक भारत की यह सहिष्णुता चलती?    यह वह समय था जब पाकिस्तान भारत के साथ बराबरी के युद्ध का दम्भ भरता था व भारत को रौंदने की धमकियाँ देता रहता था। पाकिस्तान के दमन चक्र से परेशान हजारों बंगाली शरणार्थी भारत में आ चुके थे और भारत वर्ष एक अच्छे पड़ोसी की तरह उन्हें सभी सुविधाएँ दे रहा था। पर आखिर कब तक भारत की यह सहिष्णुता चलती?    तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारी कोशिशें की कि कोई हल निकल आए और शरणार्थी वापस घरों को लौट जाएँ, पर यह नहीं हो सका। बंगवासियों (मुजीब की सेना) ने अपनी मुक्ति वाहिनी बनाकर पश्चिमी पाकिस्तानी हुकूमत से संघर्ष शुरू कर दिया। पाकिस्तान सरकार ने इसे भारत समर्थित युद्ध माना व 3 दिसंबर 1971 को भारत पर आक्रमण कर दिया।    जलसेना के पास इस युद्ध में दो मोर्चे थे। एक था बंगाल क...

  केंद्र सरकार ने गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पी.जी. में 128 सीट वृद्धि किये जाने के प्रदेश के प्रस्ताव को मंजू

     केंद्र सरकार ने गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पी.जी. में 128 सीट वृद्धि किये जाने के प्रदेश के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। कॉलेज में पहले से पी.जी. में 157 सीट हैं। इसमें 128 की वृद्धि होने से अब पी.जी. में सीट संख्या बढ़कर 285 हो जाएगी।    गांधी मेडिकल कॉलेज में 128 पी. जी. सीट बढ़ने से एनाटॉपी की सीटें २ से बढ़कर 16, फीजियोलॉजी की 4 से बढ़कर 9, फार्मोकोलॉजी की 2 से बढ़कर 14, पैथोलॉजी की 11 से 20, माइक्रोबायोलॉजी की 3 से 9, कम्युनिटी मेडिसिन की 4 से 17, फॉरेंसिक मेडिसिन की 4 से 9, जनरल मेडिसिन की 18 से 24, पीडियाट्रिक्स की 19 से 25, टी.बी. चेस्ट की 2 से 5, जनरल सर्जरी की 16 से 24, आर्थोपेडिक्स की 1 से 17, ऑटोरिनोलेरिंगोलोजी की 3 से 5, ऑप्थालयोलॉजी की 7 से 8, आब्स्ट्रेट्रिक्स एंड गायनोलॉजी की 20 से 25, एनेस्थियोलॉजी की 19 से 35 और रेडिओडायग्नोसिस की 6 से बढ़कर 10 सीट हो जाएँगी। इनके अलावा बायोकेमेस्ट्री की 10 और साइकियाट्रिक की 3 सीटों को मंजूरी मिलने से ये दोनों पाठ्यक्रम भी शुरू हो सकेंगे।

14 जिलों की 38 लघु सिंचाई योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है

          14 जिलों की 38 लघु सिंचाई योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है    राज्य शासन ने 14 जिलों की 38 लघु सिंचाई योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन 201.67 करोड़ लागत की योजनाओं के पूर्ण होने पर 12 हजार 432 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता निर्मित होगी। प्रदेश में पिछले एक साल में 114 लघु सिंचाई योजनाओं को साध्यता स्वीकृत प्रदान की गई। इन सभी परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है।     प्रदेश में आगामी 5 वर्ष में 65 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता की वृद्धि किये जाने का लक्ष्य है। इसमें से जल संसाधन विभाग 45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता बढ़ायेगा। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा 20 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता का विकास किया जाएगा।

1 करोड़ 68 लाख 14 हजार 939 के अवार्ड एवं आदेश पारित हुये तथा नेशनल लोक अदालत में 681 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

    1 करोड़ 68 लाख 14 हजार 939 के अवार्ड एवं आदेश पारित हुये तथा नेशनल लोक अदालत में 681 व्यक्ति लाभान्वित हुए।     जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय हरदा एवं व्यवहार न्यायालय खिरकिया तथा श्रृखंला न्यायालय टिमरनी जिला हरदा में किया गया।     नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ कार्यक्रम सादगीपूर्ण तरीके से जिला मध्यस्थता केंद्र (ए.डी.आर.सेंटर) हरदा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर संपन्न हुआ। नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में लोक अदालत का महत्व बताते हुये लोक अदालत के सफल आयोजन में सक्रिय सहयोग करने हेतु अधिवक्ताओं एवं सभी विभागो के प्रमुख इलेक्ट्रानिक मीडिया व अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता व पक्षकारों की प्रशंसा की।     14 दिसम्बर 2019 की लोक अदालत में...

आमजन को न्याय के यादगार के रूप मे जिला व सत्र न्यायालय परिसर हरदा में ‘‘न्याय पौधों’’ का निशुल्क वितरण किया गया

आमजन को न्याय के यादगार के रूप मे जिला व सत्र न्यायालय परिसर हरदा में ''न्याय पौधों'' का निशुल्क वितरण किया गय     वृक्षो का मनुष्य जीवन के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक अभिन्न रिश्ता है. मनुष्य द्वारा छोड़े गए स्वास (कार्बन डाई आक्साईड) वृक्षों के लिए तथा वृक्षों द्वारा कार्बन डाई आक्साईड को ऑक्सीजन में परिवर्तित किया जाता है, जो मनुष्य के लिए जीवनदायी होता है। इसी महत्व को समझते हुए तथा आमजन को जोड़ते हुए सामान्य वन मंडल हरदा एवं जिला एवं सत्र न्यायलय हरदा द्वारा संयुक्त रूप से ''न्याय पौधों'' का निःशुल्क वितरण हर वर्ष किया जाता है। ये प्रयास न्याय प्राप्त करने के लिये लड़ने वाले आमजन को भी उनके न्याय की जीवन भर याद दिलाते रहते है।     वितरण किए गए पौधों मे औषधिय पौधे जैसे हर्रा, बहेड़ा, आमला इत्यादि शामिल हैं तथा फलदार पौधे जैसे जामुन, अमरूद, आम इत्यादि शामिल है। इस औद्योगिक युग मे धरती को हरा भरा बनाए रखने मे वन विभाग सतत प्रयासरत

ज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में शासन-प्रशासन के सुदृढ़ीकरण, सभी वर्गों के कल्याण एवं शासकीय सेवकों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए

राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में शासन-प्रशासन के सुदृढ़ीकरण, सभी वर्गों के कल्याण एवं शासकीय सेवकों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लि     राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में  शासन -प्रशासन के सुदृढ़ीकरण, सभी वर्गों के कल्याण एवं शासकीय सेवकों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए और उन्हें लागू भी किया हैं। मध्यप्रदेश लोकसेवा अनुसूचित जातियों/अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 में संशोधन कर अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया। इसी दौरान, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। शासकीय सेवाओं में मध्यप्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए अभ्यर्थियों का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन अनिवार्य किया गया।    राज्य शासन ने खुली प्रतियोगिता से भरे जाने वाले पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित कर दी है। इसमें अजा/ अजजा/अन्य पिछड़ा वर्ग/ शासकीय निगम, मंडल/ स्वशासी संस्थान/नगर सैनिक/ निःशक्तजन/ महिलाओं (अनारक्षित/आरक्षित) आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा ...

16 दिसम्बर विजय दिवस

16 दिसम्बर विजय दिवस          राज्य शासन द्वारा 16 दिसम्बर विजय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजन तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाएगा। विजय दिवस पर जिले में तहसील मुख्यालयों, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में विजय दिवस पर चर्चा की जाएगी तथा मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जाएगा।  

गौशालाओ का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है।

  गौशालाओ का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है।     कलेक्टर धनंजय सिंह ने शुक्रवार को केसला में नवनिर्मित गौशाला पहुँचे। कलेक्टर ने गौशाला में भूसा शेड, बछडा शेड, चौकीदार कक्ष का निरीक्षण किया। गौशाला के लिए 5 एकड़ क्षेत्र में चारागाह विकास आदि कार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गौशाला पहुँचमार्ग के लिए शीघ्र सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक एमएल छारी, सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, एसडीएम इटारसी हरेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने नवनिर्मित गौशाला का शीघ्र ही लोकार्पण करने के निर्देश दिये। यहॉ यह उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 14 गौशालाओ का निर्माण किया जाना है। दिसम्बर माह अंत तक सभी गौशालाओ का निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य है।

 15 दिसम्बर से स्कूली बच्चों के लिये एक माह का अनुभूति कार्यक्रम आयोजित

 15 दिसम्बर से स्कूली बच्चों के लिये एक माह का अनुभूति कार्यक्रम आयोजित     वन विभाग के ईको-टूरिज्म बोर्ड द्वारा इस वर्ष भी 15 दिसम्बर से स्कूली बच्चों के लिये एक माह का अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में एक लाख 11 हजार स्कूली छात्र-छात्राओं को वन और वन्य-प्राणियों के जीवन संरक्षण के प्रति अनुभूति कराने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम में टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य के आसपास रहने वाले बच्चे भाग लेते हैं।     मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईको-टूरिज्म बोर्ड श्री एस.एस. राजपूत ने बताया कि देश में अपनी तरह के अनूठे, वृहद एवं प्रभावी अनुभूति कार्यक्रम में पिछले तीन सालों में ईको कैम्प के माध्यम से 2 लाख 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को वन और वन्य-प्राणियों के प्रति संवेदनशील बनाते हुए प्रशिक्षित किया गया है। प्रदेश के वरिष्ठ, क्षेत्रीय और सेवानिवृत्त वन अधिकारियों और पर्यावरणविदों के कुशल मार्गदर्शन से कार्यक्रम के बहुत अच्छे परिणाम आये हैं। अब यह कार्यक्रम संस्थागत रूप ले चुका है।     कार्यक्रम का उद्देश्य देश के भावी नागरिक...

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना     प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों में आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों को एचआईव्ही, कैंसर, आकस्मिक चिकित्सा और लावारिस मरीजों को ओपीडी सेवाएँ निःशुल्क मिलेंगी। जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।    आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री निशांत वरवड़े ने प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, रीवा, सागर, विदिशा, दतिया, खण्डवा, रतलाम, शिवपुरी, शहडोल, छिंदवाड़ा स्थित शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों के अधिष्ठाता और अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

(आदिवासीयों के अधिकारों का संरक्षण

आदिवासीयों के अधिकारों का संरक्षण  जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन मे तथा न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य के निर्देशन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी हरदा श्री अभय सिंह की उपस्थिति में ग्राम अबगांवकला जिला हरदा में नालसा अंतर्गत (आदिवासीयों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए) विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।    शिविर में श्री शाक्य द्वारा नालसा योजना अंतर्गत (आदिवासीयों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन योजना) उपस्थित आम जनमानस को विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ ही घरेलू हिंसा एव दहेज प्रथा के संबंध में तथा म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदाय की गयी एवं न्यायिक प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया एवं शिविर में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य एवं योजनाओं के बारे में तथा सूचना का अधिकार एवं मोटर व्हीकल एक्...

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा 14 से 21 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान राजधानी भोपाल सहित सभी स्थानों पर बिजली बचत के संदेश को प्रसारित करने वाले आयोजन होंगे।    भोपाल में गोविन्दपुरा स्थित कंपनी मुख्यालय सहित कंपनी के कार्यक्षेत्र के सभी क्षेत्रीय, वृत्त, संभाग तथा विद्युत वितरण केन्द्रों पर कार्यालय प्रमुख द्वारा कार्मिकों को बिजली बचत की शपथ दिलाई जाएगी। स्कूली बच्चों की ''ऊर्जा संरक्षण'' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी।  

शाला त्यागी एवं किशोरी बालिकाओं के लिये जीवन कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

शासकीय चिकित्साल     शाला त्यागी एवं किशोरी बालिकाओं के लिये जीवन कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।   य हंडिया के सभाकक्ष में शाला त्यागी एवं किशोरी बालिकाओं के लिये जीवन कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण-2 अंतर्गत आने वाली शाला त्यागी किशोरी बालिकाएँ, संबंधित ग्रामों की आँगनवाड़ी कार्यकर्ताएँ, पर्यवेक्षकगण एवं परियोजना अधिकारी उपस्थित रही। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशासक वन स्टाप सेन्टर सुचिता एक्का द्वारा घरेलु हिंसा से संबंधित जानकारी दी गई। आशीष विश्वकर्मा द्वारा पाक्सो एक्ट, गुड टच, बेड टच एवं लाडो अभियान की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग से आई सीमा चैहान ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। परियोजना अधिकारी सीमा जैन द्वारा जीवन कौशल उन्नयन से संबंधित स्वरोजगार करने एवं आत्मनिर्भर बनने के गुरू बताये गये। सेक्टर पर्यवेक्षक निकहत खान द्वारा लालिमा अभियान एवं मुनगे की पत्तियों का पाउडर बनाना बताया गया। पर्यवेक्षक अभिलाषा पटेरिया द्वारा संतुलित आहार एवं आँवला केण्डी बनाने के बारे में बताया। पर्यवेक्षक मानब...

प्रदेश में याताया  नागरिकों से सुझाव आमंत्रित

  प्रदेश में याताया  नागरिकों से सुझाव आमंत्रि     प्रदेश में याताया  नागरिकों से सुझाव आमंत्रित  त सुरक्षा उपायों को और बेहतर एवं सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एमपी माय गव के सहयोग से सभ नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किये हैं। सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने जैसे सुरक्षात्मक उपायों पर लोगों में जागरूकता के लिए ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश ने सुझाव मांगे है। इच्छुक व्यक्ति इस विषय पर अपने विचार एमपी माय गव पर शेयर कर सकते है।  

14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत

    14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत     जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। हरदा जिले के लिये कुल 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिला न्यायालय हरदा के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा खंडपीठ क्रमांक 01, विशेष न्यायाधीश हरदा श्री एस.के.जोशी खंडपीठ क्रमांक 02 एवं 03, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा श्री अरूण श्रीवास्तव खंडपीठ क्रमांक 04, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा सुश्री सविता जडिया खंडपीठ क्रमांक 05, मुख्य न्यायिक मजि. हरदा श्री राकेश जमरा एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 हरदा श्री सुभाष सुनहरे के न्यायालय के अति. न्यायाधीश खंडपीठ क्रमांक 06 एवं खंडपीठ क्रमांक 07, एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-02 हरदा श्रीमती अनुजा श्रीवास्तव खंडपीठ क्रमांक 08 तथा प्रथम व्यववहार न्यायाधीश वर्ग-01 श्री अभिषेक नागराज खिरकिया खंडपीठ क्रमांक 09 एवं द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 श्री अतुल बिल्लौरे श्रृंखला न्यायालय टिमरनी खंडपीठ क्रमांक 10 पुलिस ...

14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत     जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के

14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत     जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2019 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। हरदा जिले के लिये कुल 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिला न्यायालय हरदा के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा खंडपीठ क्रमांक 01, विशेष न्यायाधीश हरदा श्री एस.के.जोशी खंडपीठ क्रमांक 02 एवं 03, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा श्री अरूण श्रीवास्तव खंडपीठ क्रमांक 04, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरदा सुश्री सविता जडिया खंडपीठ क्रमांक 05, मुख्य न्यायिक मजि. हरदा श्री राकेश जमरा एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 हरदा श्री सुभाष सुनहरे के न्यायालय के अति. न्यायाधीश खंडपीठ क्रमांक 06 एवं खंडपीठ क्रमांक 07, एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-02 हरदा श्रीमती अनुजा श्रीवास्तव खंडपीठ क्रमांक 08 तथा प्रथम व्यववहार न्यायाधीश वर्ग-01 श्री अभिषेक नागराज खिरकिया खंडपीठ क्रमांक 09 एवं द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 श्री अतुल बिल्लौरे श्रृंखला न्यायालय टिमरनी खंडपीठ क्रमांक 10 पुलिस परामर्श केन्द...

14 रेत खदानो की ई टी पी चालू

14 रेत खदानो की ई टी पी चालू   जिला खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने बताया कि जिला होशंगाबाद में मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के ठेकेदार मेसर्स माखन मिनेरल्स एल एल पी के पक्ष में ग्राम पवारखेड़ा तहसील बाबई जिला होशंगाबाद के खसरा नं 1/1 रकबा 17.000 हेक्टेयर अवधि दिनांक 31.03.2020 तक के लिए स्वीकृति है।उक्त रेत खदान में समस्त औपचारिकता पूर्ण होने के उपरांत रेत खनिज के परिवहन हेतु ई पोर्टल चालू किया गया है।वर्तमान में जिले में मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के ठेकेदारों की 14 रेत खदानो की ई टी पी चालू है,जिनसे रेत खनिज का विक्रय कार्य किया जा रहा है। 

किसान भाइयों की मांग पर खरीदी की तिथी 27 दिसम्बर तक बढ़ाई जाती है।

किसान भाइयों की मांग पर खरीदी की तिथी 27 दिसम्बर तक बढ़ाई जाती है।    खाद्य, नागरीक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है किसान भाइयों की माँग पर समर्थन मूल्य पर मोटा-अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की उपार्जन की तिथि बढ़ाई गई है। अब प्रदेश में पंजीयन केन्द्रों पर यह खरीदी 27 दिसम्बर 2019 तक की जाएगी।     मंत्री श्री तोमर ने कहा कि पूर्व में मोटा-अनाज खरीदी की तिथी 8 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक निर्धारित की गई थी। किन्तु प्रदेश में निरंतर वर्ष होने से ज्वार एवं बाजरा में नमी का अंश बना रहा है। इस कारण उक्त अवधि में लक्ष्य अनुसार खरीदी कार्य नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की मांग पर खरीदी की तिथी 27 दिसम्बर तक बढ़ाई जाती है। (0 days ago)

आयुक्त नर्मदापुरम्

0आयुक्त नर्मदापुरम्    श्री रजनीश श्रीवास्तव ने मंगलवार को आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री श्रीवास्तव 2001 बेच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इस अवसर पर नवागत कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने आयुक्त कार्यालय एवं अन्य संभागीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। 

किशोर कुमार पुरस्कार

0किशोर कुमार पुरस्कार      राज्य शासन द्वारा स्थापित किशोर कुमार पुरस्कारकिशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये सिनेमा संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के सक्रिय युवा गायक/गायिकाओं से 20 जनवरी 2020 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इस पुरस्कार में एक लाख रूपये तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। इच्छुक कलाकार उस्ताद अलाउद्दीन खां एवं संगीत कला अकादमी कार्यालय में कार्य दिवसों में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं अथवा अकादमी की वेबसाइट www.khajurahodancefestival.com से फार्म, नियम और शर्तें डाउनलोड कर सकते हैं।  

शासकीय सेवकों के लिए लागू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना

शासकीय सेवकों के लिए लागू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना  शासकीय सेवकों के लिए लागू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना     सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना तैयार की गई है। योजना की औपचारिक स्वीकृति के बाद शीघ्र ही इसे लागू कर दिया जाएगा। डॉ. सिंह ने बताया कि योजना से लगभग 7.5 लाख सेवारत तथा लगभग 5 लाख सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों तथा उनके परिवारों को सामान्य रूप से 5 लाख रूपये तक तथा गंभीर बीमारियों में 10 लाख रुपये तक कैशलैस इलाज की सुविधा मिलेगी। मंत्री डॉ. सिंह ने बताया कि योजना में प्रत्येक सेवारत/सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से उन्हें चयनित नेटवर्क हॉस्पिटल्स में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। क्रियान्वयन एजेंसी के माध्यम से बीमा कंपनी द्वारा सीधे अस्पताल को वास्तविक भुगतान किया जाएगा। एक्सीडेंट अथवा अन्य इमर्जेन्सी के केस में इम्पेनल्...

सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट दिए जाने के आदेश जारी

सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट दिए जाने के आदेश जारी सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की अतिरिक्त छूट दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिये आयु की गणना की तिथि यथावत रखी गई है। सचिव मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से कहा गया है कि इस परिवर्तन के चलते परीक्षा फार्म भरने के लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय भी दिया जाए।   उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2019 के विज्ञापन में परीक्षा देने वाले आवेदकों की आयु गणना 1 जनवरी 2020 की स्थिति में किए जाने का उल्लेख किया गया था। आवेदकों द्वारा समक्ष में तथा पत्र के माध्यम से सामान्य प्रशासन मंत्री को अवगत कराया गया था कि आयु गणना की तिथि एक जनवरी 2019 के स्थान पर एक जनवरी 2020 कर दिए जाने से पात्र आवेदक परीक्षा में बैठने से वंचित हो जाएंगे। परीक्षार्थियों की इस समस्या के समाधान के लिए सामान्य प्रशासन मंत्री ने अपर मुख्य सचिव को आवश्निर्देश ...

राष्ट्रीय बाल- उत्सव का आयोजन

0राष्ट्रीय बाल-रंग उत्सव का आयोजन     स्कूल शिक्षा विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल में 19 से 21 दिसंबर तक राष्ट्रीय बाल-रंग उत्सव का आयोजनराष्ट्रीय बाल-रंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में पहले दिन सांस्कृतिक, साहित्यिक, मदरसा, संस्कृत एवं योग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे दिन 20 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक-नृत्य होगा। इसमें 20 राज्यों एवं 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के बच्चे भाग लेंगे। बाल-रंग उत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले दलों को समापन समारोह में पुनरू प्रदर्शन करने का अवसर दिया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त दल को 31 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त दल को 21 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त दल को 11 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 5 हजार रूपये सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। बाल-उत्सव में तीनों दिन लघु भारत तथा समर्थ भारत प्रदर्शनी में भारत की लोक कला, संस्कृति और परम्पराओं के साथ देश की उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही, स्काउट कैम्प और क्रिएटिव क...

चना बोने वाले कृषक यूरिया ले जाकर बेच रहे है पटवारी की गोदावरी के हिसाब से हो वितरण 

मनानीय प्रमुख सचिव महोदय             भोपाल  जिले सहित पूरे प्रदेश मे गेहू की फसल को ही यूरिया खाद की जरूरत रहती है चने की फसल मे यूरिया का उपयोग नही होता है जबकि ऋण पुस्तिका के आधार पर यूरिया दिया जा रहा है जो गलत है पटवारी के माध्यम से गोदावरी की जरूरत है उस पर ध्यान नही दिया जा रहा है चने का रकवा ओर मूगं के रकबे मे यूरिया का उपयोग नही होता है हरदा ओर होशंगाबाद जिले मे तीस प्रतिशत चना बोया जा रहा है लेकिन ऋण पुस्तिका के आधार पर समिति थोक मे यूरिया ले लेती है जिसकी जांच होना चाहिए यूरिया एक एकड मे करीबन दो बोरी लगता है जिले के पटवारी गिरदावरी का आकंडा दे सकते है कि वाकई खाद की जरूरत किसको है या नही पूरे प्रदेश मे यूरिया की कालाबाजारी प्रशासन की लापरवाही है कृषि विभाग को भी जानकारी है कि किस क्षेत्र मे चना बोया है ओर वहा का यूरिया कहा जा रहा है थोक मे यूरिया की कालाबाजारी लापरवाही ओर मिलीभगत का परिणाम है जिस पर चितंन मंथन की जरूरत है  ङी एस चौहान पत्रकार जिलाध्यक्ष हरदा 9826293018 प्रायवेट डीलर पर स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारी राजनीतिक दलालो क...