स्वयं का लघु उद्योग प्रारम्भ करने के इच्छुक 

 


स्वयं का लघु उद्योग प्रारम्भ करने के इच्छुक


स्वयं का लघु उद्योग प्रारम्भ करने के इच्छुक कौशल काबर को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का सहारा मिला तो उन्होने चिप्स एवं वेफर्स बनाने की यूनिट स्थापित की एवं आज उनकी यूनिट में बने प्रोडक्ट हरदा सहित आसपास के जिलों में भी जा रहे है। हरदा निवासी कौशल ने बी.काम. तक शिक्षा प्राप्त की है। वे गिफ्ट सेन्टर का सफल संचालन कर रहे थे परन्तु उनके मन में लघु उद्योग प्रारम्भ करने की इच्छा थी। आर्थिक सहायता के लिए उन्होने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में सम्पर्क किया जहाँ से उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होने योजना के अंतर्गत आवेदन कर दिया। बैंक ऑफ इंडिया हरदा द्वारा कौशल को बीस लाख रूपए का ऋण स्वीकृत हुआ। इस राशि से उन्होने केपी फुड्स नाम से चिप्स एवं वेफर्स बनाने की यूनिट स्थापित की। कौशल बताते है कि उनकी यूनिट में कच्चा माल सूरत से मँगवाया जाता है। यूनिट में कच्चे चिप्स एवं वेफर्स को फ्राई कर उसमें मसाले मिलाए जाते है। पैकिंग के उपरान्त इन्हें थोक विक्रेताओं के माध्यम से बाजार में भेजा जाता है। धीरे-धीरे उनका व्यापार बढ़ रहा है तथा वे अधिक से अधिक स्थानों पर अपना प्रोडक्ट सप्लाई करने का प्रयास कर रहे हैं। कौशल मध्यप्रदेश शासन को ऐसी लाभकारी योजना प्रारम्भ करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते है।


Popular posts from this blog