सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 का हुआ आयोजन 

हरदा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, जिला कार्यालय, इटारसी द्वारा 28 अक्टूबर 2019 से 02 नवम्बर 2019 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2019 का आयोजन किया गया। सतर्कता सप्ताह अंतर्गत जिला होशंगाबाद के शांति निकेतन मोंटेसरी सीनियर सेकण्ड्री स्कूल एवं इटारसी के सेंट मेरी को-एड सीनियर सेकण्ड्रीस्कूल में ''ईमानदारी एक जीवन शैली'' पर छात्रों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को जिला कार्यालय इटारसी के कार्यालय प्रभारी श्री कुमार राहुल द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से सतर्कता के विषय पर चर्चा कर इसकी महत्ता बताते हुए ईमानदारी से अपना कार्य करने की शपथ दिलवाई। इसी प्रकार बैतूल के सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल में सतर्कता जागरूकता पर व्याख्यान दिया, जिसमें विभिन्न स्थानीय संस्थान प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी द्वारा सभी को सतर्कता की प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई। साथ ही भविष्य निधि संबंधित ऑनलाइन सुविधाओं से अवगत कराते हुए सदस्यों की समस्याओं का जरूरी समाधान बताया गया।


Popular posts from this blog