सड़को के सुधार के साथ ही यातायात व्यवस्था प्रभावित

सड़को के सुधार के साथ ही यातायात व्यवस्था प्रभावित


हरदा। हरदा की गड्डो में तब्दील सड़को का सुधार  काम नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है, अधिक बारिश के चलते सड़को में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आये दिनों दुर्घटना के असार बने रहते थे,  खराब सड़को से उड़ाने वाली धूल से आसपास के रहने वाले लोग, दुकानदरों, एवं सब्जी मंडी, प्रताप टाकीज, एसबीआई बैंक, डबल फाटक, छीपानेर रोड के लोगो को  खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, ये बात अलग है कि सड़कों ने एक बारिश  में दम तोड़ क्यो दिया ?, शहर के लोगो ने भी खराब सड़को से ॐ शांति शांति कर , परेशानी को सहन कर लिया,फिलहाल  गड्डो में तब्दील सड़को का निर्माण कार्य जारी है, ।  नवीन सड़क निर्माण हो, खराब सड़के हो या खराब सड़को के सुधार का काम हो, यातयात व्यवस्था प्रभावित होती है, । जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।


          नगर पालिका द्वारा लोगो की परेशानी को दूर करते हुऐ, शहर के मुख्य मार्ग पर सड़को का सुधार कार्य किया जा रहा है, जिसका जायजा  नगर पालिका  अध्यक्ष  द्वारा किया जा रहा है।


समाचार सेंड करे।


Surendraharda@gmail. com


9754350606, 9826293019


Popular posts from this blog