साप्ताहिक समय सीमा बैठक हुई आयोजित 

हरदा  प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री जांगिड़ ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को संतुष्टीपूर्वक शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने नगरीय प्रशासन, गृह एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को जन अधिकार कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने वन मित्र सॉफ्टवेयर के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि पिछली बार जो दावे निरस्त हो गये थे, उनकी एन्ट्री पुनरू पोर्टल पर की जानी है। उन्होने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद को कार्य की निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने एनसीडी स्क्रीनिंग की प्रगति पर असंतोष जताते हुए सीएमएचओ को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। 
    प्रभारी कलेक्टर श्री जांगिड़ ने अवैध होर्डिंग्स एवं विज्ञापन हटाने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी सीएमओ को निर्देशित किया कि वे एक दिन में यह कार्य पूर्ण करें। केवल अनुमति प्राप्त होर्डिंग्स एवं विज्ञापन ही लगे रहने दें। विज्ञापन लगाने के लिये दी जाने वाली अनुमति में विज्ञापन की जगह का विशिष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। चिन्हित स्थान के अलावा अन्य जगहों पर विज्ञापन लगाने पर अनुमति निरस्त करें। उन्होने दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर दुकान का सामान रख किये जाने वाले अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी सीईओ जनपद को निर्देशित किया वे सभी ग्राम पंचायत भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आवश्यक रूप से लगवाएं तथा इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वीकृत की गई नई सुदूर सम्पर्क सड़कों का कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ किया जाना सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्य की प्रगति की निरन्तर मॉनिटरिंग करें। श्री जांगिड़ ने जिला परिवहन अधिकारी को यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 
   बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog