पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के वर्ष 2018-19 एवं पूर्व के वर्षो के समस्त लंबित आवेदन पर अब होगी सख्त कार्यवाही
होशंगाबाद जिले में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 एवं पूर्व वर्षो के समस्त लंबित आवेदनो के प्रकरण अभी भी लंबित है। आयुक्त अनुसूचित जाति विभाग द्वारा इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास होशंगाबाद ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय/ नर्सिंग संस्था/ आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्यो से कहा है कि वे 30 दिसम्बर 2019 तक अनिवार्य रूप से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के वर्ष 2018-19 एवं इसके पूर्व वर्षो के समस्त लंबित प्रकरणो की जानकारी प्रस्तुत करे ताकि पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों को योजना का लाभ मिल सके। अन्यथा की स्थिति में संपूर्ण दायित्व संबंधित प्राचार्यो का होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास होशंगाबाद ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यो से कहा है कि वे आयुक्त अनुसूचित जाति विकास द्वारा इस आशय के जारी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। (0 days ago) |